छापेमारी के दौरान 400 लीटर देसी शराब बरामद

छापेमारी के दौरान 400 लीटर देसी शराब बरामदकुदरा (कैमूर). केवडी गांव के सिवाना में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 20 पेटी (400 लीटर) देशी शराब को जब्त किया. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया की सूचना मिली थी की केवडी गांव के रामप्रवेश पासवान के खलिहान में पुआल में शराब छिपा कर रखी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

छापेमारी के दौरान 400 लीटर देसी शराब बरामदकुदरा (कैमूर). केवडी गांव के सिवाना में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 20 पेटी (400 लीटर) देशी शराब को जब्त किया. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया की सूचना मिली थी की केवडी गांव के रामप्रवेश पासवान के खलिहान में पुआल में शराब छिपा कर रखी गयी है. इसके बाद छापेमारी कर 400 लीटर शराब बरामद की गयी. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version