बिहार में बैन, तो यूपी में जाकर पी रहे शराब !

भभुआ(सदर) : बिहार सरकार की शराबबंदी के बाद अब जिले में लोग शराब से तौबा करने लगे हैं. लेकिन, इस प्रतिबंध के बावजूद जिले के कुछ आदत से मजबूर शराबियों ने अपना ठिकाना बदल लिया है. हालत यह है कि ये लोग बिहार की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में जाकर शराब का लुत्फ उठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 7:27 AM
भभुआ(सदर) : बिहार सरकार की शराबबंदी के बाद अब जिले में लोग शराब से तौबा करने लगे हैं. लेकिन, इस प्रतिबंध के बावजूद जिले के कुछ आदत से मजबूर शराबियों ने अपना ठिकाना बदल लिया है. हालत यह है कि ये लोग बिहार की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में जाकर शराब का लुत्फ उठा रहे हैं. या फिर वहां से चोरी छिपे बैग या फिर झोले में शराब लेकर बिहार में आकर इसका सेवन कर रहे हैं.
बिहार से सटे यूपी के नौबतपुर आदि क्षेत्रों में कई देशी व विदेशी शराब की दुकानें हैं. यहां लोग जाकर शराब पी रहे हैं और ला भी रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, बनारस से रात में भभुआ आनेवाली बसों से भी लोग चोरी छीपे शराब लेकर आ रहे हैं. पता चला है कि बनारस से आनेवाले अधिकतर यात्री बीच में पड़ने वाले मारुति नगर के पास स्थित शराब दुकानों से शराब खरीदते हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि यूपी का बाजार यहां से नजदीक पड़ रहा है.
बिहार में शराबबंदी के बाद यहां का पैसा बड़े पैमाने पर यूपी पहुंच रहा है. आने जाने में कोई रोक टोक नहीं होने की वजह से लोग यूपी के बनारस, चंदौली व मुगलसराय आदि स्थानों पर जाकर शराब का आनंद ले रहे हैं. इतना ही नहीं अब कुछ लोग शराब लाकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बेचने भी रहे और चार गुना दाम वसूल रहे.

Next Article

Exit mobile version