एक साल बीता, पर प्रशांत हत्याकांड का खुलासा नहीं

घटनास्थल पर फोटो लगा मनायी गयी पुण्यतिथि कुदरा/पुसौली(कैमूर) : कुदरा के बहुचर्चित प्रशांत हत्याकांड का बुधवार को एक वर्ष हो गया. बुधवार को घटनास्थल पर प्रशांत की तसवीर रख पुण्यतिथि मनाईश्यी, जिसमे प्रशांत के माता -पिता व पत्नी के अलावा उनके दोस्तों ने तसवीर पर माला डाल उन्हें नमन किया. साथ ही असहाय लोगो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 8:30 AM
घटनास्थल पर फोटो लगा मनायी गयी पुण्यतिथि
कुदरा/पुसौली(कैमूर) : कुदरा के बहुचर्चित प्रशांत हत्याकांड का बुधवार को एक वर्ष हो गया. बुधवार को घटनास्थल पर प्रशांत की तसवीर रख पुण्यतिथि मनाईश्यी, जिसमे प्रशांत के माता -पिता व पत्नी के अलावा उनके दोस्तों ने तसवीर पर माला डाल उन्हें नमन किया. साथ ही असहाय लोगो को गमछे का वितरण किया. इस दौरान प्रशांत के माता-पिता व पत्नी की आंखे भर आयी. इस अवसर पर टुनटुन सिंह व पंकज सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.
गौरतलब है की प्रशांत की हत्या अपराधियों ने 13 अप्रैल 2015 की देर शाम कुदरा स्टेशन गेट के पास गोली मार कर दी थी. इस मामले को लेकर थाना में अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन एक वर्ष बीत गया. पुलिस हत्या का खुलासा नहीं कर सकी.
हत्या से नाराज बाजार के लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर जुलूस निकाल धरना-प्रदर्शन किया था. कई थानेदार भी बदल गये, साथ ही डीएसपी से लेकर एसपी तक बदल गये, लेकिन इन सभी के बीच पुलिस हत्या का उद्भेदन नहीं कर सकी. इससे परिजनों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है. प्रशांत के पिता नंदू सिंह ने बताया की आज तक यही आस में हैं कि पुलिस मामले का खुलासा करेगी, लेकिन एक वर्ष बीत गये पुलिस कुछ नहीं कर सकी.

Next Article

Exit mobile version