महोत्सव के पहले दिन ममता जोशी ने बांधा समां

भभुआ (कार्यालय) : बुधवार की शाम मुंडेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पहले दिन सूफी सिंगर ममता जोशी ने समा बंधा. ममता ने सूफी सहित हिंदी, भोजपुरी व पंजाबी गीत गाये. ममता के गीतों पर देर शाम तक दर्शक झूमते रहेङ उन्होंने कार्यक्रम का आगाज कबीर मन लागे फकीरी से किया. इसके बाद कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 8:30 AM
भभुआ (कार्यालय) : बुधवार की शाम मुंडेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पहले दिन सूफी सिंगर ममता जोशी ने समा बंधा. ममता ने सूफी सहित हिंदी, भोजपुरी व पंजाबी गीत गाये. ममता के गीतों पर देर शाम तक दर्शक झूमते रहेङ उन्होंने कार्यक्रम का आगाज कबीर मन लागे फकीरी से किया. इसके बाद कोई दीवाना कहता है, कजरा मोहब्बत वला, झुमका गिरा रे, पनिया के जहाज से पलटनिया बन आइह पिया आदि गीतों से समां बांध दिया.
नहीं पहुंचीं मंत्री
कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए आमंत्रित पर्यटन मंत्री अनीता देवी, जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला, स्थानीय सांसद व चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक नहीं पहुंचे. इसके बाद प्रभारी डीएम व एसपी हरप्रीत कौर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रभारी डीएम ने कहा कि कैमूर एक ऐतिहासिक जिला है. मुंडेश्वरी काफी प्राचीन स्थल है. इस महोत्व का उद्देश्य इस स्स्थल को विश्व प्रसिद्ध करना है. वहीं एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि वह चाहती हैं कि एक अच्छा कार्यक्रम हो. इसलिए वो ज्यादा समय कलाकारों को देंगी

Next Article

Exit mobile version