फर्जी हस्ताक्षर बना निकाला वेतन

मामला अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कबार का भभुआ(सदर) : कैमूर का स्वास्थ्य विभाग घोटाला व अनियमितता जैसे मामलों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. स्वास्थ्य विभाग में दो महीनों से गायब एएनएम का लौटने पर पिछले दो माह का फर्जी हस्ताक्षर बनवा वेतन निकासी करने का मामला प्रकाश मे आया है. यह मामला अतिरिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:47 AM

मामला अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कबार का

भभुआ(सदर) : कैमूर का स्वास्थ्य विभाग घोटाला व अनियमितता जैसे मामलों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. स्वास्थ्य विभाग में दो महीनों से गायब एएनएम का लौटने पर पिछले दो माह का फर्जी हस्ताक्षर बनवा वेतन निकासी करने का मामला प्रकाश मे आया है. यह मामला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, कबार का है.
यहां एएनएम अलका याज्ञनी आठ फरवरी 2016 से 31 मार्च 2016 तक अपने ड्यूटी से गायब रही. इतने दिनों में वह कबार एपीएचसी कभी ड्यूटी के लिए नहीं आयी. इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने के कारण आठ फरवरी से 31 मार्च तक हस्ताक्षर भी उपस्थिति पंजी पर नहीं बनायी. 31 मार्च के बाद लौटने पर एएनएम ने आठ फरवरी से 31 मार्च तक का एक ही बार में उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बना वेतन की निकासी कर ली. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रभात खबर को एएनएम के पदस्थापित जगह यानी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (कबार) की उपस्थिति पंजी प्रमाण के तौर पर मिली.
इस पर आठ फरवरी से 31 मार्च 2016 तक अनुपस्थित रहने के कारण एएनएम का हस्ताक्षर नहीं बना है. वहीं 31 मार्च के बाद अचानक हस्ताक्षर बनाया हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त दो महीने का वेतन भी निकाल लिया गया है और यह बगैर विभाग के कर्मियों के मिली भगत के संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version