दो घर जले, एक मवेशी की मौत व दो झुलसे

आपदा.भभुआ शहर के गवई मुहल्ले में लगी आग गरमी के बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इससे सबसे ज्यादा क्षति अार्थिक रूप से कमजोर लोगों व किसानों को हो रही है. भभुआ (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित गवई मुहल्ले में मंगलवार की सुबह अगलगी की घटना में दो झोंपड़िनुमा घर जल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 7:36 AM
आपदा.भभुआ शहर के गवई मुहल्ले में लगी आग
गरमी के बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इससे सबसे ज्यादा क्षति अार्थिक रूप से कमजोर लोगों व किसानों को हो रही है.
भभुआ (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित गवई मुहल्ले में मंगलवार की सुबह अगलगी की घटना में दो झोंपड़िनुमा घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में दो भैंसों के बच्चे बुरी तरह जल गये, वहीं एक भैंस के बच्चे की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे के आसपास की है. इस घटना मे कन्हैया यादव के दो झोंपड़ीनुमा घर, ओढ़ना, बिछवन, करीब आठ बीघे का पुआल व आठ बीघे का भूसा जल कर राख हो गया. इस अगलगी में चार क्विंटल गेहूं भी जल कर राख हो गया.
वहीं राजेश्वर यादव का चार बीघे का पुआल जल कर राख हो गया.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन तेज गरम हवाओं व चिलचिलाती धूप की वजह से घर के सामने सीवान में रखे गये भूसा व पुआल सहित झोपड़ीनुमा घर में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया गया. उसके बाद अग्निशमन की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं, तब तक सब कुछ जल कर चुका था.
हो सकता था बड़ा हादसा : लोगों के अनुसार आग लगने के समय परिवार के 80 वर्षीय वृद्ध रामलाल यादव झोंपड़ीनुमा घर में सोये हुए थे.
अगलगी से एक ओर जहां अफरातफरी का माहौल हो गया, वहीं परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध को बाहर निकाला. इस दौरान नौ वर्षीय मंटू कुमार आग की लपटों से झुलस गया. उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. दूसरे के खेतों में काम कर और पशुपालन से ही इनका गुजर-बसर होता है.

Next Article

Exit mobile version