मुंडेश्वरी धाम में पर्यटकों को उपलब्ध होंगे एसी कमरे

पर्यटन विकास निगम के होटल में उठायेंगे लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी भगवानपुर(कैमूर) : मुंडेश्वरी धाम मे मुंडेश्वरी बिहार होटल अब दर्शनार्थियों को एसी युक्त कमरे उपलब्ध करायेगा. यही नहीं अब मनपसंद नाश्ते व भोजन के लिए भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि तुरंत ऑर्डर पर चावल, दाल, पनीर बटर मसाला, पनीर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 8:14 AM
पर्यटन विकास निगम के होटल में उठायेंगे लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी
भगवानपुर(कैमूर) : मुंडेश्वरी धाम मे मुंडेश्वरी बिहार होटल अब दर्शनार्थियों को एसी युक्त कमरे उपलब्ध करायेगा. यही नहीं अब मनपसंद नाश्ते व भोजन के लिए भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि तुरंत ऑर्डर पर चावल, दाल, पनीर बटर मसाला, पनीर की सब्जी, आलू, पनीर व सत्तू का पराठा भी उपलब्ध कराया जायेगा.
मुंडेश्वरी बिहार होटल के प्रबंधक नलीन सिन्हा ने बताया कि होटल में आठ कमरे हैं, जिसमें दो कमरों में एसी है. इसका किराया एक हजार है व एक कमरा कुलर युक्त है इसका किराया 450 रुपया है. वहीं साधारण कमरे 300 रूपये व डारमेटरी का किराया 75 रुपया है. इसके अलावा होटल खाली रहने पर शादी ब्याह करनेवाले लोगों को भी कमरे उपलब्ध कराये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version