21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधौरा में बरातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 20 लोग घायल

अधौरा(कैमूर) : बुधवार की रात करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के अधौरा-खलियारी रोड पर बिदुरी गांव के पास बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. इसमें 20 लोग जख्मी हो गये. बरात अधौरा के गुल्लू गांव से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत सोमा गांव जा रही थी. दुर्घटना में घायल सभी 20 बरातियों को आनन-फानन […]

अधौरा(कैमूर) : बुधवार की रात करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के अधौरा-खलियारी रोड पर बिदुरी गांव के पास बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. इसमें 20 लोग जख्मी हो गये. बरात अधौरा के गुल्लू गांव से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत सोमा गांव जा रही थी. दुर्घटना में घायल सभी 20 बरातियों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधौरा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, भभुआ रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गुल्लू गांव के जिला पार्षद उम्मीदवार सत्यनारायण उरांव के बेटे की बारात गुल्लू से सोनभद्र के सोमा गांव ट्रैक्टर से जा रही थी. इसी दौरान अधौरा-खलियारी रोड पर बिदुरी गांव के पास बस से पास लेने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर बगल के गड्ढे में पलट गया, जिसमें 20 लोग जख्मी हो गये.
आनन-फानन में सभी घायलों को पिकअप द्वारा पीएचसी अधौरा लाया गया, जहां 20 घायलों का इलाज किया गया. छह घायलों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के सूचना मिलने पर अधौरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार घायलों को पीएचसी अधौरा पहुंचा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया.
घायलों के नाम
1.संजय उरांव 2. गोविंद उरांव 3. रामकैलाश उरांव 4. रमेश उरांव 5. रमेश राम 6. बजरंगी उरांव 7. अनिल उरांव 8. विनोद उरांव 9. शांता उरांव 10. मंडन उरांव 11.अशोक उरांव 12. जवाहिर उरांव 13. श्याम बिहारी उरांव 14. कामता उरांव
भभुआ रेफर हुए घायलों के नाम
1.रामाशंकर उरांव 2. बाबू लाल उरांव 3. दिनेश उरांव 4. आलोक उरांव 5. आकाश उरांव 6. रमेश उरांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें