अप्रैल में पारा 41 पार अभी मई-जून बाकी

भभुआ(नगर) : अप्रैल में 17 दिन तक पारा 41 पर रहा. अंतिम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. अभी मई-जून बाकी है. लेकिन, गरमी के तेवर कम नहीं हो रहे. विगत दिनों के तापमान पर गौर करें, तो शनिवार को 42 डिग्री की अपेक्षा रविवार का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को घट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:13 AM
भभुआ(नगर) : अप्रैल में 17 दिन तक पारा 41 पर रहा. अंतिम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. अभी मई-जून बाकी है. लेकिन, गरमी के तेवर कम नहीं हो रहे. विगत दिनों के तापमान पर गौर करें, तो शनिवार को 42 डिग्री की अपेक्षा रविवार का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को घट कर अधिकतम 42 डिग्री व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यानी 41 डिग्री का उच्चतम तापमान वैशाख के शुरुआती दौर से ही जारी है.
मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 23 डिग्री तक रहा. बुधवार से अगले तीन दिनों तक लगातार झुलसने वाली गरमी 44 डिग्री तक रहने की संभावना है. गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. फिलहाल शादी विवाह के कारण बाजारो में गरमी व लू के बाद भी भीड़-भाड़ है. इसके बावजूद 10 बजते ही लोग छांव व दुकानों में अपना अड्डा जमाने में भलाई समझ रहे हैं. भीषण गरमी व तपिश के कारण लोगों की रात में चैन की नींद नहीं आ रही. उपर से बिजली की आंख मिचौनी से शहर से लेकर गांववासी तक लोग परेशान हैं.
हीट वेब का चलना जारी है और फिलहाल इससे राहत मिलने केआसार नहीं हैं. पेड़ पौधों से लेकर पशु पक्षी तक सारे परेशान हैं. फिलहाल जिले का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन इसमें वृद्धि जारी है. लगातार तापमान अधिक होने के कारण हीट वेब जारी है. आने वाले हीट वेब का और कहर ढ़ाना तय माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version