मोकारी में दीवार गिरने से किशोर की हालत गंभीर
भभुआ(सदर) : थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में पुराने मकान की दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय किशोर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की बतायी जाती है, जब मोकरी गांव के असरफ अंसारी का बेटा इमरान अपने घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान पुराने […]
भभुआ(सदर) : थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में पुराने मकान की दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय किशोर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की बतायी जाती है, जब मोकरी गांव के असरफ अंसारी का बेटा इमरान अपने घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान पुराने मकान की 5 इंच मोटी दीवार भरभराते हुए किशोर के ऊपर आ गिरी.
दीवार गिरने से किशोर उसके नीचे दब गयाऔर गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर को परिजनों ने आनन फानन में उसे निकाला और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किशोर की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रेम राजन ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. बनारस रेफर किये जाने के बाद किशोर के परिजन एंबुलेंस के लिए भटकते रहे. अंतत: प्राइवेट एंबुलेंस को सदर अस्पताल में लाकर घायल बालक को ले जाया गया.