शहर में बाइक से गिरी महिला आयी बस की चपेट में, रेफर
दायें हाथ पर बस का पहिया चढ़ा गंभीर रूप से घायल भभुआ(सदर) : पूरब पोखरा के पास बाइक से गिरी एक महिला बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक से गिरने के बाद महिला के दाहिने हाथ पर पीछे से आ रही बस का एक पहिया चढ़ गया और महिला […]
दायें हाथ पर बस का पहिया चढ़ा गंभीर रूप से घायल
भभुआ(सदर) : पूरब पोखरा के पास बाइक से गिरी एक महिला बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक से गिरने के बाद महिला के दाहिने हाथ पर पीछे से आ रही बस का एक पहिया चढ़ गया और महिला का हाथ पूरी तरह जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल से बनारस रेफर कर दिया गया. घायल महिला सोनहन थाना क्षेत्र के सिंझुआ गांव के दिलीप कुमार की पत्नी अनीता देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, अनीता देवी अपने मायके सोनहन गांव से भाई लालबाबू के साथ बाइक से सिंझुआ अपने ससुराल जा रही थी.
इसी दौरान शहर के पूरब पोखरा बस पड़ाव के पास बाइक चला रहे लाल बाबू ने जब ब्रेक लगायी, तो पीछे बैठी महिला अचानक असंतुलित होते हुए सड़क पर जा गिरी. ठीक उसी वक्त पीछे से आ रही बस का पहिया उसके दाहिना हाथ पर आ गया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को ऑटो पर लाद कर सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.