प्रत्याशियों के साथ मतदाता भी परेशान

चुनावी हलचल. देर रात तक मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे प्रत्याशी कुदरा/पुसौली(कैमूर) : पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी तो परेशान हैं ही, वोटर उनसे ज्यादा परेशान हैं. दिनभर काम से थके-हारे ग्रामीणों को प्रत्याशी रात में चैन से सोने भी नहीं देते. प्रत्याशी और उनके समर्थकों की टोली हमेशा मतदाताओं के घर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 8:19 AM
चुनावी हलचल. देर रात तक मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे प्रत्याशी
कुदरा/पुसौली(कैमूर) : पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी तो परेशान हैं ही, वोटर उनसे ज्यादा परेशान हैं. दिनभर काम से थके-हारे ग्रामीणों को प्रत्याशी रात में चैन से सोने भी नहीं देते. प्रत्याशी और उनके समर्थकों की टोली हमेशा मतदाताओं के घर पहुंच रही है.प्रत्याशी देर रात दरवाजे तक पहुंच कर आवाज लगा रहे हैं.
ऐसे लोगों से तंग आकर नटेया गांव के हरिद्वार सिंह ने दरवाजे पर सो रहे अपने बेटे को सख्त लहजे में कह दिया कि कोई प्रत्याशी 10 बजे रात के बाद आये, तो कह देना पापा घर में नहीं हैं. कल ही किसी रिश्तेदार के यहां चले गये. बहाना नहीं करे, तो क्या करे बेचारे. हरिद्वार सिंह दिनभर खेतों में काम करते हैं. अब जब भी देर रात कोई प्रत्याशी पहुंचता है, तो घर की महिलाओं को देर रात उठकर चाय बनानी पड़ती है. श्री सिंह कहते हैं कि खरहना, बहेरा व फकराबाद की बात छोड़ दीजिए, यहां तो खेत खलिहान तक प्रत्याशी और उनके समर्थक पहुंच जाते हैं.
प्रत्याशियों की तो नींद उड़ी ही है, वोटर उससे अधिक परेशान हैं. जिला पार्षद व मुखिया प्रत्याशियों ने तो गांव में अलग-अलग लोगों को चुनाव-प्रचार के लिए लगा दिया है. बुद्धिजीवियों के पीछे बुद्धिजीवियों को, महिला के पीछे महिलाओं को और किसानों के पीछे किसानों को. पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं. आजकल गांव की सड़कें देर रात तक व्यस्त रहती हैं. वोटरों की भी जान सांसत में है.

Next Article

Exit mobile version