मोहनिया में एटीएम की सुरक्षा की अनदेखी !

मोहनिया(सदर) : सूबे में बैंक लूट व साइबर अपराध बढ़ रहे है. उन्हें रोकने के लिए पुलिस एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही. इसके बावजूद लापरवाही दूर नहीं हो रही है. बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर कितनी सावधानी बरती जा रही है इसकी पोल सोमवार को खुली. दिन के 2:46 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:18 AM
मोहनिया(सदर) : सूबे में बैंक लूट व साइबर अपराध बढ़ रहे है. उन्हें रोकने के लिए पुलिस एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही. इसके बावजूद लापरवाही दूर नहीं हो रही है. बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर कितनी सावधानी बरती जा रही है इसकी पोल सोमवार को खुली.
दिन के 2:46 बजे जीटी रोड के दक्षिणी सर्विस लेन के बगल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम पर लगी लोगों की भीड़ के बीच एटीएम के अंदर कई लोग घुसे हुए थे. हद तो तब हो गयी जब एक जवान एटीएम के अंदर कुरसी पर बैठ लोगों को बेधड़क आने-जाने दे रहा था. इस संबंध मे पूछे जाने पर एसपी हरप्रीत कौर ने कहां कि एटीएम की सुरक्षा बैंक के सुरक्षाकर्मी के जिम्मे होता है, लेकिन वहां उपस्थित सैप जवान ने ऐसा किया तो गलत है. जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version