चोरी के आरोप में मारपीट थाने में पहुंचा मामला

रामगढ़ : खोड़हरा रोड स्थित एक सब्जी दुकान के विक्रेता जवाहर साह ने रविवार की सुबह सब्जी चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं घायल युवक लसडा के अभय यादव ने खुद को निर्दोष बताते हुए उक्त सब्जी बिक्रेता को भी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:18 AM
रामगढ़ : खोड़हरा रोड स्थित एक सब्जी दुकान के विक्रेता जवाहर साह ने रविवार की सुबह सब्जी चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं घायल युवक लसडा के अभय यादव ने खुद को निर्दोष बताते हुए उक्त सब्जी बिक्रेता को भी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
मारपीट के बाद दोनों ने थाने पहुंच सारी स्थिति से पुलिस को अवगत कराया. इसी दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ थाने में जुट गयी. दोनों घायलों के परिजनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया. करीब एक घंटे तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. करीब एक घंटे के ड्रामा के बाद बिन प्राथमिकी किये बगैर थाने से लौट गये.
जानकारी के अनुसार, जवाहर साह की सब्जी की दुकान खोडहरा रोड में है. प्रतिदिन दुकान से सब्जी चोरी हो जाने को लेकर व्यवसायी काफी परेशान हो गये थे. बार-बार हो रही सब्जी की चोरी को लेकर व्यवसायियों ने शनिवार की रात चोरों को पकड़ने की योजना बनायी.
इस योजना के तहत उक्त रात में लसडा निवासी अभय यादव को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया गया था, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया. अभय यादव हरिवंश शर्मा के यहां गाय दुहने के लिए आता था. जवाहर प्रसाद ने भी पास में ही सब्जी की दुकान खोल रखी है.
सुबह दूध दुहने के लिए जैसे ही अभय यादव आया उसे पकड़ कर चोरी मामले की जानकारी लेने लगे. पूछताछ के दौरान ही दोनों में नोक-झोंक शुरू हो गयी. इसके बाद यह मामला मारपीट में बदल गया. इस संबंध में थाना प्रभारी इरशाद अंसारी ने बताया कि मारपीट के बाद घायल अवस्था में दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version