आधा दर्जन लोग घायल
कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव में बुधवार की देर शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले. घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र (दुर्गावती) में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के लोग पंजाब कमाने के लिए गये थे. वहीं पर कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था.
उसी बात को लेकर करारी गांव आने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. घटना में एक पक्ष से रंजीत कुमार पासवान (19 वर्ष), जंग बहादुर पासवान (45 वर्ष), उमेश उर्फ विपुल पासवान (20 वर्ष) व दूसरे पक्ष से सोनू पासवान (17 वर्ष), रामाज्ञा पासवान (42 वर्ष) व राम नगीना पासवान (50 वर्ष) घायल हो गये. इस मामले में एक पक्ष से पांच लोगों पर व दूसरे पक्ष से आठ लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंजीत पासवान, जंगबहादुर, उमेश व रामाज्ञा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.