व्यवस्था ऐसी हो कि परिंदे भी न मारे पर

पंचायत चुनाव. कुदरा प्रखंड में आज पड़ेंगे वोट, डीएम व एसपी ने कहा कुदरा/पुसौली : चौथे चरण में आज शुक्रवार को कुदरा प्रखंड की कुल 15 पंचायतों में होनेवाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रभारी जिलाधिकारी रामाशंकर सिंह व एसपी हरप्रीत कौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:29 AM
पंचायत चुनाव. कुदरा प्रखंड में आज पड़ेंगे वोट, डीएम व एसपी ने कहा
कुदरा/पुसौली : चौथे चरण में आज शुक्रवार को कुदरा प्रखंड की कुल 15 पंचायतों में होनेवाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
प्रभारी जिलाधिकारी रामाशंकर सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने कुदरा प्रखंड के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चौथे चरण के मतदान के दिन कुदरा के किसी भी मतदान केंद्र पर परिंदा भी पर न मार सकें ऐसी व्यवस्था की गयी है. 13 से बढ़ा कर 15 सेक्टर बनाये गये हैं. इसमें चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे. सभी बूथों पर 600 से अधिक पुलिसबालों की तैनाती की गयी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि कुदरा प्रखंड की कुल 15 पंचायतों में 197 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 32 केन्द्रों को अतिसंवेदनशील और 78 को संवदेनशील घोषित किया गया. र सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सकरी रामजानकी विद्यालय के बूथ को माॅडल बूथ बनाया गया है.
इसके यहां से चुनावी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जायेगी और मतदान कीस्थिति पर नजर रखी जायेगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. इस बार कुदरा के 104208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विभिन्न पदों के लिए महिला प्रत्याशी और पुरुष प्रत्याशी मिलाकर 912 चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. कुदरा की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दिन यदि किसी प्रत्याशी द्वारा वोटरो को लुभाने के लिए कोई व्यवस्था करने की सूचना मिली, तो उसकी तत्काल इसकी सूचना देंगे.
जिलाधिकारी और एसपी ने पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियो के साथ बैठक कर स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराने की बात कही. साथ ही बीडीओ कनिष्क कुमार और थानाध्यक्ष रविशंकर से चुनाव को लेकर बातचीत कर जानकारी हासिल की.
परेशानी हो, तो इन नंबरों पर करें कॉल
06187-255321, 9852489199, 9472516617, 8051285381

Next Article

Exit mobile version