लरमा पावर सब स्टेशन से जुड़े 14 गांवों को अलग ट्रांसफॉर्मर से बिजली
भभुआ (कार्यालय) : बुधवार को भभुआ स्थित अतिथि गृह में रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह ने बिजली विभाग, पीएचइडी व भू अर्जन विभाग के अधिकारियों के साथ बारी-बारी से समीक्षात्मक बैठक की. बिजली विभाग के बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि लरमा पावर सब स्टेशन में एक और पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर बैठाया […]
भभुआ (कार्यालय) : बुधवार को भभुआ स्थित अतिथि गृह में रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह ने बिजली विभाग, पीएचइडी व भू अर्जन विभाग के अधिकारियों के साथ बारी-बारी से समीक्षात्मक बैठक की. बिजली विभाग के बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि लरमा पावर सब स्टेशन में एक और पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर बैठाया जायेगा और लरमा पंप कैनाल एवं सब स्टेशन से जुड़े 14 गांवों की बिजली सप्लाई को अलग-अलग किया जायेगा. एक ट्रांसफॉर्मर से अधिक लोड होने के कारण उससे जुड़े 14 गांवों में अक्सर विद्युत आपूर्ति बाधित रहती थी.
पांच एमवीए का अलग ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद इसे दो फीडर में बांट कर सात-सात गांवों को निर्वाध रूप से बिजली सप्लाइ की जायेगी. इसके लिए अगले 15 दिनों में कार्य भी शुरू करने का भरोसा बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विधायक को दिया गया. इसके अतिरिक्त बिजली विभाग के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रामगढ़, नुआंव दुर्गावती में जिन 18 जगहों पर ट्रांसफॉर्मर एवं बिजली के अभाव में नलकूप बंद पड़े हैं. वहां रोहिणी नक्षत्र तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर हर हाल में बंद पड़े 18 नलकूपों को शुरू कर दिया जायेगा, ताकि बारिश नहीं होने की स्थिति में भी चिपली, इसाढ़ी, भेरिया, अवर्रिया, रोहुआ, दुधरा, नरहन, मटियारी, कोटा, चौबेपुर, सहित सभी 18 गांवों के किसान अपने धान का बीज डाल सकें.
साथ ही विधायक ने बताया कि बहुत जल्द नये 11 केवीए के लाइन से नरह- आरडीह को भी जोड़ने का निर्णय लिया. वहीं पीएचइडी के साथ बैठक में विधायक ने प्रत्येक प्रखंडों में चलाये जा रहे चापाकल मरम्मत वाहन पर असंतोष जताते हुए कहा कि मरम्मत वाहन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने पीएचइडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोस्टर बना मरम्मत वाहन को पंचायत वार पूरे प्रखंड में घुमायें और तीनों प्रखंड में रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव में मरम्मति वाहन कहां चल रहा है. इसकी जानकारी मुझे दें.
भूअर्जन पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान विधायक ने रामगढ़, दुर्गावती रोड से घिनहुपट्टी के महादलित बस्ती को जोड़ने वाली संपर्क पथ के निर्माण के लिए किये गये भूमि अधिग्रहण को जल्द से जल्द संबंधित किसानों को उनके भूमि के पैसे को देने की बात कही गयी. ताकि जल्द से जल्द महादलित बस्ती के लोगों को सड़क से जोड़ने का कार्य शुरू कराया जा सके. बैठक में तीनों विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.