profilePicture

सीमेंट भरे बोरे से दब कर मजदूर की मौत, रोड जाम

शहर के सोनहन बस पड़ाव स्थित सीमेंट दुकान की घटना आक्रोशित परिजनों ने भभुआ-कुदरा पथ को दो घंटे रखा जाम भभुआ(कार्यालय) : बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे सोनहन बस पड़ाव स्थित कैलाश सिंह की सीमेंट दुकान में सीमेंट भरा बोरा का एक मजदूर के शरीर पर गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:46 AM
शहर के सोनहन बस पड़ाव स्थित सीमेंट दुकान की घटना
आक्रोशित परिजनों ने भभुआ-कुदरा पथ को दो घंटे रखा जाम
भभुआ(कार्यालय) : बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे सोनहन बस पड़ाव स्थित कैलाश सिंह की सीमेंट दुकान में सीमेंट भरा बोरा का एक मजदूर के शरीर पर गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर भभुआ-कुदरा रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा. दो घंटे बाद पुलिस व प्रशासन ने मुआवजे की राशि दिया, तो जाम को हटा.
जानकारी के अनुसार, सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव के सत्येंद्र विंद भभुआ के पूरब मुहल्ला स्थित सोनहन बस पड़ाव में कैलाश प्रजापति की सीमेंट दुकान में पोलदारी का काम करते थे. रोज की तरह बुधवार को भी वह जब सीमेंट का बोरा ढो रहे थे उसी क्रम में सीमेंट भरे बोरे की छल्ली उनके शरीर पर गिर गयी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
आनन-फानन में उसे भभुआ सदर अस्पताल ले जाया जाने लगा. इस दौरान उनकी एकता चौक के पास मौत हो गयी. मौत की खबर सुन सिकरा गांव से उनके परिजन तत्काल भभुआ पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर भभुआ-कुदरा पथ को चारों तरफ से जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व बीडीओ मनेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों को सरकार की तरफ से मिलने वाले हर मुआवजे का भरोसा दिया.
साथ ही मौके पर कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार व मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिये गये. वहीं एक लाख रुपया व मजदूरों को मिलनेवाले मुआवजे का भरोसा दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम को हटा दिया. हालांकि इस दौरान लगभग दो घंटे तक भभुआ-कुदरा पथ पूरी तरह से जाम रहा और आम लोगों को इस भीषण गरमी में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version