कार्रवाई होने के बाद भी अतिक्रमणकारी बुलंद
प्रशासन की हर कोशिश नाकाम मोहनिया (नगर) : चांदनी चौक से सटी सब्जी मंडी से अतिक्रमणकारियों को हटाने का प्रशासन द्वारा की गयी हर कोशिश नाकाम ही रही है. प्रशासन की लाख कोशिशों व कड़ा रुख अपनाने के बाद भी अतिक्रमणकारी अपने स्थान पर काबिज रहे. मोहनिया स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी होने के बावजूद […]
प्रशासन की हर कोशिश नाकाम
मोहनिया (नगर) : चांदनी चौक से सटी सब्जी मंडी से अतिक्रमणकारियों को हटाने का प्रशासन द्वारा की गयी हर कोशिश नाकाम ही रही है. प्रशासन की लाख कोशिशों व कड़ा रुख अपनाने के बाद भी अतिक्रमणकारी अपने स्थान पर काबिज रहे.
मोहनिया स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी होने के बावजूद गलत तरीके से बाजार के बीचोंबीच सब्जी मंडी के लिए रास्ते पर सब्जी बेचनेवाले ठेले व खोमचे लेकर खड़े रहते हैं. उस रास्ते होकर गुजरनेवाले लोग हमेशा भीड़भाड़ के कारण धक्का-मुक्की का शिकार होते हैं. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अनुमंडलाधिकारी डॉ जितेंद्र गुप्ता ने भी कई बार अभियान चलाया, लेकिन अंतत: सफल नहीं हो पाये. प्रशासन की तरफ से भी उन्हें साथ नहीं मिला.
इसका नतीजा हुआ कि अतिक्रमणकारी दोबारा काबिज हो गये. इन्हें हटाने के लिए अनुमंडलाधिकारी ने गाड़ियों के आने-जानेवाले रास्ते में भी बदलाव किया, लेकिन यह पूर्ण रूप से जारी नहीं रख सके.
अतिक्रमण हटाने के बाद इसकी देखभाल की जिम्मेवारी अनुमंडलाधिकारी ने मोहनिया थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को दी थी. लेकिन, देखते ही देखते एक बार फिर वहां अतिक्रमण हो गया़ अतिक्रमण नहीं हटाने पर अनुमंडलाधिकारी ने थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा, पर वहां से भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
स्थानीय निवासी सुनील केसरी बताते हैं कि यहां अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए प्रशासन ने कई बार प्रयास किये.
पर, कोई फायदा नहीं हुआ. कभी-कभी तो ऐसी नौबत आ जाती है कि ठेला लगानेवाले व आने-जाने लोगों के बीच हाथापाई हो जाती है.
अनुमंडलाधिकारी डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जहां से अतिक्रमण हटवाया, वहां दोबारा अतिक्रमण दिखने पर थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. उनका अब तक कोई जवाब नहीं आया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.