प्रत्याशियों की पार्टी में कट रही समर्थकों की चांदी

यूपी से आ रही शराब चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. वोटरों को रिझाने के लिए पार्टियां दी जा रही हैं. लगातार चल रही इस पार्टियों में मुर्गे के साथ-साथ शराब का भी चोरी-छिपे प्रयोग हो श्रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:49 AM
यूपी से आ रही शराब
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. वोटरों को रिझाने के लिए पार्टियां दी जा रही हैं. लगातार चल रही इस पार्टियों में मुर्गे के साथ-साथ शराब का भी चोरी-छिपे प्रयोग हो श्रहा है. भोज रात दस बजे शुरू होता है और मध्य रात्रि तक चलता है. इस प्रकार की पार्टी का लुत्फ रोजाना सैकड़ो समर्थक उठा रहे हैं. इस समय विभिन्न प्रत्याशी समर्थक चांदी काट रहे हैं. सबसे ज्यादा पार्टी मुखिया प्रत्याशियों द्वारा दी जा रही हैं.
पंचायत चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना चुके प्रत्याशी वोटरों को अपने तरफ करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. इस पंचायत चुनाव में मुर्गे के साथ शराब की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि वोटरों व समर्थकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और आराम से ये भोज चलता रहे. इस प्रकार के किसी भी भोज की कानों-कान खबर स्थानीय प्रशासन को नहीं है. पूरे दिन चल रहे प्रचार अभियान से थके-हारे समर्थक आधी रात तक भोज का लुत्फ उठा रहे हैं.
पूरे प्रदेश में शराबबंदी का असर दिख रहा, पर यूपी की सीमावर्ती शराब दुकानों से कई प्रत्याशियों के यहां रोजाना सैकड़ों बोतल शराब चैनपुर पहुंच रहा, जिसका सीधा प्रयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा रहा है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र परासर ने बताया कि यदि कहीं भी इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है, तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को जरूर दें, ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके. वही, थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र में इस प्रकार आचार संहिता का उल्लंघन बरदाश्त नहीं की जायेगा.

Next Article

Exit mobile version