इंदिरा आवास को लेकर मारपीट, पांच घायल
कुदरा : कुदरा थाना के गोरा गांव में गुरुवार को इंदिरा आवास के मकान को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये, जिनका इलाज कुदरा के पीएचसी में चल रहा है. इस मामले को लेकर एक पक्ष ने कुदरा थाना में सात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में […]
कुदरा : कुदरा थाना के गोरा गांव में गुरुवार को इंदिरा आवास के मकान को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये, जिनका इलाज कुदरा के पीएचसी में चल रहा है. इस मामले को लेकर एक पक्ष ने कुदरा थाना में सात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को अपने इंदिरा आवास के मकान पर पटिया चढ़ा रहे थे कि पड़ोसी ने आकर काम को बंद करा मकान को अपना बता मारपीट करने लगे, जब बीच-बचाव के लिए घर की औरत पहुंचीं, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसमें मां बेटा-बेटी सहित एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. इनमें एक का सिर फट गया है, तो एक औरत का हाथ टूट गया है.
उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. घायलों में शामिल विंध्याचल पासवान, कामेश्वर पासवान, भगमानि कुमारी, डोली देवी व मंजू देवी हैं. एएसआइ रामविलास सिंह ने बताया कि आवेदन लेकर इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. आगे की कर्रवाई की जा रही है.