संत शिरोमणि मुसहरा बाबा की मौत

रामगढ़ : संत शिरोमणि सुखदास उर्फ मुसहरवा बाबा की मौत गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण वाराणसी में इलाज के दौरान हो गयी. उनकी मौत की खबर जैसे ही उनके अनुआइयों को मिली शोक की लहर दौड़ पड़ी. कई लोग उनके पार्थिव शरीर को लाने वाराणसी रवाना हो गये. देर शाम तक क्षेत्र के काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:01 AM
रामगढ़ : संत शिरोमणि सुखदास उर्फ मुसहरवा बाबा की मौत गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण वाराणसी में इलाज के दौरान हो गयी. उनकी मौत की खबर जैसे ही उनके अनुआइयों को मिली शोक की लहर दौड़ पड़ी.
कई लोग उनके पार्थिव शरीर को लाने वाराणसी रवाना हो गये. देर शाम तक क्षेत्र के काफी संख्या में लोगो की भीड़ उनकी अंतिम दर्शन पाने को लेकर गोड़सरा स्थित सूर्य मंदिर के पास पहुंच गयी थी.खबर लिखे जाने तक संत शिरोमणि का पार्थिव शरीर नहीं पहुंच सका था. गौरतलब है कि संत शिरोमणि जमानियां (उत्तर प्रदेश) सचितापत्ति नागाबाबा के परम शिष्य हैं.

Next Article

Exit mobile version