जिप प्रत्याशी को परिवार समेत पीटा, अस्पताल में भरती

भभुआ (सदर) : करमचट थाना के कुड़ारी गांव में गुरुवार की सुबह वोट मांगने पर एक महिला जिला पार्षद प्रत्याशी व उनके परिवार के सदस्यों को उनके ही पड़ोसी ने जबरदस्त पिटाई कर दी. लाठी-डंडे से महिला प्रत्याशी व उनके परिवार को पीटा गया है. इसमें सभी को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:03 AM
भभुआ (सदर) : करमचट थाना के कुड़ारी गांव में गुरुवार की सुबह वोट मांगने पर एक महिला जिला पार्षद प्रत्याशी व उनके परिवार के सदस्यों को उनके ही पड़ोसी ने जबरदस्त पिटाई कर दी. लाठी-डंडे से महिला प्रत्याशी व उनके परिवार को पीटा गया है. इसमें सभी को काफी गंभीर चोटें आयी हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुड़ारी की गजमति देवी (जिला पार्षद रामपुर भाग नौ से प्रत्याशी हैं) गुरुवार की सुबह बेटे प्रदीप कुमार सहित घर के अन्य लोगों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इसी दौरान अपने पड़ोसी नथुनी राम को प्रदीप ने अपनी मां को चुनाव में वोट देने की गुजारिश की. इस पर नथुनी राम ने बिफरते हुए युवक से गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी बात पर विवाद काफी बढ़ गया और संतोष राम व उसके बेटे संदीप राम व श्रवण राम ने प्रदीप की पिटाई शुरू कर दी.
इस दौरान हल्ला हंगामा पर जिप प्रत्याशी गजमति देवी, उनके पति राम प्रवेश राम, बेटे उपेंद्र राम व बेटी उत्तम कुमारी युवक को बचाने पहुंचे, तो सभी लोगों ने लाठी-डंडे से इनकी भी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के दौरान जुटे ग्रामीणों ने विवाद को समाप्त कराया और गंभीर रूप घायल जिप प्रत्याशी व उनके परिजनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सभी घायलों का इलाज डॉ अरविंद कुमार द्वारा किया गया.
इस मारपीट में जिप प्रत्याशी ने करमचट थाने में मारपीट करने वाले नथुनी राम, श्रवण राम, चिलरी देवी सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. करमचट थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में चुनाव को लेकर मारपीट हुई है. इसमें दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version