22 चक्र में होगी चैनपुर प्रखंड की मतगणना
पंचायत चुनाव : मतगणना के िलए बनाये जायेंगे 12 टेबुल, 227 बूथों पर हुई थी वोिटंग चैनपुर : प्रखंड की सभी 17 पंचायतों के लिए विगत 18 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 29 मई से तीन जून तक होने की संभावना है. भभुआ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह […]
पंचायत चुनाव : मतगणना के िलए बनाये जायेंगे 12 टेबुल, 227 बूथों पर हुई थी वोिटंग
चैनपुर : प्रखंड की सभी 17 पंचायतों के लिए विगत 18 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 29 मई से तीन जून तक होने की संभावना है. भभुआ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतगणना की जायेगी. छह बजते ही मतगणना बंद कर दी जायेगी. अगले दिन पुनः समयानुसार आगे की मतगणना शुरू होगी. क्षेत्र की 17 पंचायतों के लिए 12 टेबुल बनाये गये हैं. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के बाद मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने अभी से तेज होनी शुरू हो गयी है. सबसे अधिक तनाव क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशियों के चेहरे पर नजर आ रहा है.