7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से जले 12 आशियाने तीन मवेशी झुलस कर मरे

रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के बरली गांव में बुधवार की सुबह अचानक आग लगने से करीब 12 आशियाने जल गये. वहीं तीन मवेशी भी झुलस कर मर गये. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हुई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब सात बजे आयी तेज आंधी से 11 हजार वोल्ट के तार […]

रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के बरली गांव में बुधवार की सुबह अचानक आग लगने से करीब 12 आशियाने जल गये. वहीं तीन मवेशी भी झुलस कर मर गये. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हुई है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब सात बजे आयी तेज आंधी से 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकराने से निकली चिनगारी से आग लग गयी. आग लगने पर विजय पासवान ने डीजल पंप चला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. ग्रामीणों की सूचना पर सबार थानाध्यक्ष अजीत कुमार व अग्निशमन दल के साथ बेलाव थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
जिन्हें हुई भारी क्षति : इस आपदा में धर्मेंद्र पासवान के घर का भूसा,साइकिल, दो क्विंटल गेहूं व भैस झुलस गयी. उदय पासवान का घर, सात क्विंटल राशन, कपड़ा, सिलाई मशीन, दो साइकिल व पशुओं का चारा आदि जल गया. बुचुन पासवान का घर, खटिया, कपडा, दो क्विंटल राशन व दो चौकी जल गये. वकील पासवान का घर, कपडा, चार हजार रुपये, एक क्विंटल राशन जल गया. बुचुन पासवान का भूसा जल गया. गौरीशंकर पासवान का ईंधन, पशुओ का चारा, दो भैंसें व एक बछड़ा भी झुलस कर मर गया.
रमेश पासवान का ईंधन व भूसा. अंबिका पासवान का घर, साइकिल,कपड़ा व दो क्विंटल राशन. भोला पासवान की एक भैस झुलस गयी. उमाशंकर पासवान का 14 बीघे का भूसा व 10 हजार का ईंधन, लाला पासवान का पांच बीघे का पुआल. रामप्रवेश सिंह के चेंबर में रखा एक क्विंटल पाइप, स्टाटर,खटिया व बिछावन जल गया.
क्या कहते हैं अधिकारी: सीओ अखिलेश प्रसाद प्रसाद शर्मा ने बताया कि अगर पीड़ितों द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन दिया जाता है, तो जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें