रामगढ़ के दो भाइयों से एक लाख 30 हजार रुपये लूट के 24 घंटे के अंदर ही कैमूर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लूट की आधी रकम बरामद कर ली है. इस कांड में शामिल एक अन्य लुटेरे को लूट के दौरान ही पकड़ लिया गया था.
भभुआ (सदर) : रामगढ़-बक्सर सड़क स्थित अकोढ़ी पुल के पास दो भाइयों से लूटे मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट में शामिल मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लूट की आधी रकम भी बरामद कर ली गयी है. इससे पहले मंगलवार को दोनों युवकों से रुपये लूटने के दौरान ही एक अपराधी को कुढ़नी थानाध्यक्ष देवकांत सिन्हा व लूट के शिकार हुए युवकों ने साथ मिल कर पकड़ लिया था. बुधवार को एसपी हरप्रीत कौर ने लूट मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि मंगलवार को कुढ़नी थानाध्यक्ष व युवकों के प्रयास से एक लुटेरे को पकड़ा गया था. वह यूपी के गाजीपुर जिले के जमानियां थाने के हेतीमपुर का अलगू विंद बताया जाता है.
उसकी निशानदेही पर कुढ़नू, रामगढ़ व दुर्गावती के थानाध्यक्ष के प्रयास से दूसरे अपराधी यूपी के ही चंदौली जिले के धीना थाने के भरहुलिया गांव के नवनीत उपाध्याय को पकड़ा गया. तीसरा युवक फिलहाल फरार है. वह यूपी के चंदौली जिला के कंदवा गांव का देवानंद उर्फ चंदू है. उसके पास लूट की आधी रकम है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों के पास से लूट के 64 हजार नकद, कट्टा, पांच कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
कुढ़नी, दुर्गावती व रामगढ़ के थानाध्यक्ष होंगे पुरस्कृत
24 घंटे के अंदर लूट के मामले का उद्भेदन करने के मामले में कुढ़नी थानाध्यक्ष देवकांत सिन्हा, रामगढ़ थानाध्यक्ष इरशाद आलम व दुर्गावती थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को पुरस्कृत किया जायेगा.
एसपी ने बताया कि इनके प्रयास व तत्परता से मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने खास कर कुढ़नी थानाध्यक्ष देवकांत सिंहा की तारीफ करते हुए कहा कि कुढ़नी थानाध्यक्ष देवकांत सिन्हा की तारीफ करे हुए कहा कि उनके के प्रयास से ही रुपये का थैला लेकर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ा गया था.