बरसात नजदीक, पर जलजमाव से निबटने की तैयारी नहीं
इस बार भी बरसात के मौसम में शहर के अधिकतर मुहल्लों व वार्डों के डूबने का खतरा बरकरार है. बरसात नजदीक होने के बावजूद अब तक शहर के जाम नाली-नालों की उड़ाही नगर पर्षद द्वारा शुरू नहीं करायी गयी है. नगर पर्षद के उदासीन रवैये के चलते इस बार की बरसात भी शहरवासियों के लिए […]
इस बार भी बरसात के मौसम में शहर के अधिकतर मुहल्लों व वार्डों के डूबने का खतरा बरकरार है. बरसात नजदीक होने के बावजूद अब तक शहर के जाम नाली-नालों की उड़ाही नगर पर्षद द्वारा शुरू नहीं करायी गयी है. नगर पर्षद के उदासीन रवैये के चलते इस बार की बरसात भी शहरवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
भभुआ (सदर) : माॅनसून सिर पर है, लेकिन नगर पर्षद द्वारा अभी तक शहर के जाम पड़े अधिकतर नालों की उड़ाही नहीं शुरू करायी जा सकी है.
नप की इस उदासीनता का खामियाजा इस बार के बरसात में भी लोगों को जलजमाव व नारकीय स्थिति के रूप में भुगतना पड़ेगा. अधिक जलजमाव वाले शहरी क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को अभी से यह डर सताये जा रहा है कि अगर नगर पर्षद समय से नालों की उड़ाही नहीं करता है, तो इस बार भी उनके मुहल्ले व घर बरसात में डूबे रहेंगे.
नगर पर्षद ने करीब 10 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करके शहर के सभी वार्डों व मुहल्लों में नाली व नाले का निर्माण कराया है, लेकिन अधिकतर नाली व नाले कूड़े से भर कर जाम पड़े हुए है. कुछ जगहों पर तो नालियां ओवर फ्लो करते हुए सड़क पर बह रही हैं. लेकिन, नगर पर्षद द्वारा इसके समस्या का समाधान नहीं किया गया.