भभुआ (सदर) : पुराना चौक, पश्चिम बाजार व एकता चौक पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस कारण बीच सड़क पर चलने से आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शहर की सड़कें सुबह नौ बजे तक तो काफी चौड़ी दिखती हैं, लेकिन 10 बजे के बाद से दोपहर से शाम तक शहर की सड़कें दुकानदारों के अतिक्रमण से संकरी हो जाती हैं. व्यापारी व दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाहर तक दुकानें सजा लेते हैं, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी पश्चिम बाजार व पुराना चौक के पास होती है, जबकि एकता चौक और उसके आसपास भी यहीं स्थिति देखने को मिलती है.
त्योहारों के समय व्यापारी व दुकानदार बिक्री का बहाना बनाते है, जो हमेशा जारी रहता है. ऐसे में पैदल चलनेवालों के लिए फुटपाथ नहीं बच रही. बीच सड़क पर चलने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है. शहर के लोगों का कहना है कि इस रोड पर अगर कोई बड़ी गाड़ी आ जाये, तो लोगों को सड़क से उतरने के लिए जगह ढूंढना पड़ता है. नगर पर्षद द्वारा इस समस्या की अनदेखी की जा रही है. इसका फायदा अवैध रूप से पटरियों व सड़कों का अतिक्रमण किये दुकानदार उठा रहे हैं.