टॉपर्स ने बताया, क्या है उनका लक्ष्य, कैसा बनाना है कैरियर

भभुआ(नगर) : लक्ष्य को केंद्रित कर सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा रंग लाता है. आर्थिक अभाव के बावजूद कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है. चैनपुर प्रखंड के अनिशी हाइस्कूल के छात्र अभिजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 434 अंक पाकर जिला में पहला स्थान पाया है. अभिजीत के पिता कैलाश मिश्रा पेशे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:25 AM
भभुआ(नगर) : लक्ष्य को केंद्रित कर सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा रंग लाता है. आर्थिक अभाव के बावजूद कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है. चैनपुर प्रखंड के अनिशी हाइस्कूल के छात्र अभिजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 434 अंक पाकर जिला में पहला स्थान पाया है. अभिजीत के पिता कैलाश मिश्रा पेशे से सफाई कर्मचारी है. वहीं मां संजू देवी सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं.
अपने बेटे की इस सफलता से वह काफी खुश हैं. पिता कैलाश मिश्रा का कहना है कि अभिजीत शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छा है.
पिता ने कहा कि अभिजीत का फेवरेट सब्जेक्ट हमेशा से मैथ्स रहा है. मैट्रिक परीक्षा में उसे इस सब्जेक्ट में 98 अंक मिले हैं. माता संजू देवी ने बताया कि बेटे की अच्छी पढ़ाई-लिखाई के लिए काफी मेहनत की.
बेटे उसे जाया नहीं होने दिया. माता-पिता की उसे भविष्य में एक सफल इंजीनियर बनते देखने की तमन्ना है. अभिजीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक अशोक व विनोद कुमार गिरि को दिया है. उसने बताया कि आगे चल कर वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहता है. परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल का फायदा प्रतिभावान छात्रों को मिला है.

Next Article

Exit mobile version