ससना से जैतून बीवी, तो सलथुआ से आरती देवी बनीं मुखिया

कुदरा : पंचायत मतगणना के बाद रविवार की देर शाम ससना व सलथुवा के पांच पदों के विजेताओं के नाम घोषित हुए. बीडीओ ने बताया कि ससना पंचायत के मुखिया पद के लिए कुल 5658 वोट पड़े थे. इसमें 422 वोट अवैध पाये गये. बाकी 5236 वोटों की गिनती करने के बाद जैतून बीवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:26 AM
कुदरा : पंचायत मतगणना के बाद रविवार की देर शाम ससना व सलथुवा के पांच पदों के विजेताओं के नाम घोषित हुए. बीडीओ ने बताया कि ससना पंचायत के मुखिया पद के लिए कुल 5658 वोट पड़े थे. इसमें 422 वोट अवैध पाये गये. बाकी 5236 वोटों की गिनती करने के बाद जैतून बीवी को 1544 व उमरावती देवी 2 को 1204 वोट प्राप्त हुए. वहीं सरपंच पद क लिए वीरेंद्र शंकर गुप्ता को 1013 व श्रीराम चौधरी को 1001 मत प्राप्त हुए.
इसमें 12 मतों से वीरेंद्र शंकर गुप्ता ने जीत हासिल की. साथ ही बीडीसी भाग एक के लिए मंजू देवी को 1417 वोट, रेणु देवी को 905 मत प्राप्त हुए. इसमें 512 मतों से मंजू देवी ने जीत हासिल की. बीडीसी भाग दो से अरविंद राम को 571 वोट व शशिभूषण तिवारी को 380 वोट मिले. वहीं सलथुवा पंचायत से मुखिया पद के लिए आरती देवी को 816 वोट व मराछी देवी को 721 मत प्राप्त हुए. 95 मतों से बढ़त बना कर आरती देवी ने जीत हासिल की.
सलथुआ पंचायत के सरपंच पद के लिए तहरून बीवी को 1186 वोट वविभाग देवी को 979 वोट प्राप्त हुए. इसमें 207 मतों से तहरून बीवी को विजयी घोषित किया गया. बीडीसी भाग एक के लिए रीमा देवी को 1134 राजकुमारी देवी को 677 मत प्राप्त हुए. रीमा देवी ने 457 मतों से बढ़त बना कर जीत हासिल की. बीडीसी भाग दो के लिए उषा देवी को 988 वोट, तो सोनिया देवी को 708 मत प्राप्त हुए. इसमें 280 वोटों से उषा देवी विजयी हुईं. सभी वार्ड पंच, सरपंच, बीडीसी व मुखिया प्रत्याशी को जीत के बाद प्रमाणपत्र दिया गया.

Next Article

Exit mobile version