दुर्गावती में तीन जगह महिलाएं बनीं मुखिया

कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए मतों की गिनती बाजार समिति, मोहनिया में जारी है. रविवार को दुर्गावती प्रखंड के ग्राम पंचायत खजुरा से मतों की गिनती शुरू हुई और दोपहर होते-होते खजुरा का पहला परिणाम आ गया. उसके बाद जेवरी व शाम तक डुमरी पंचायत का परिणाम आया. इन तीनों पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:26 AM
कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए मतों की गिनती बाजार समिति, मोहनिया में जारी है. रविवार को दुर्गावती प्रखंड के ग्राम पंचायत खजुरा से मतों की गिनती शुरू हुई और दोपहर होते-होते खजुरा का पहला परिणाम आ गया. उसके बाद जेवरी व शाम तक डुमरी पंचायत का परिणाम आया. इन तीनों पंचायतों में मुखिया पद के लिए नया चेहरा सामने आया है.
इसमें दो सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है. खजुरा सुरक्षित सीट पर सौरभ पासवान ने मारकंडेय राम को जेवरी पंचायत के सोनी सिंह ने आसमा खातून को डुमरी से जुबैजा खातून ने माधुरी देवी को हराया. कल्याणपुर से कौशल्या देवी ने तारा मुन्नी देवी को हराया. देर शाम तक चेहरिया पंचायत की मतगणना जारी थी. चेहरिया पंचायत के मतों की गिनती समाप्त होते ही दुर्गावती भाग एक के जिला परिषद सीट का भी परिणाम सामने आ जाएगा.
तीसरी बार कल्याणपुर पंचायत की मुखिया बनीं कौशल्या : दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव के आये परिणामों पर गौर करें तो पंचायतों में मुखिया पद के लिए दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं युवा व महिलाओं ने पहली बार मुखिया पद पाया है. इन सब के बीच कल्याणपुर पंचायत के परिणाम पर गौर करें तो सजीवन राम की पत्नी कौशल्या देवी तीसरी बार मुखिया पद जीत हासिल की है. इस पंचायत में पहली बार सजीवन साह मुखिया बने थे. उसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या देवी लगातार जीत हासिल करती आ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version