धूम्रपान नहीं करने का लिया संकल्प

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायाधीश, अधिवक्ता व पदाधिकारियों ने ली धूम्रपान न करने की शपथ भभुआ(कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला जज कक्ष में मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायाधीश, अधिवक्ता व पदाधिकारियों ने पान,बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू आदि का सेवन नहीं करने की शपथ ली. शपथ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 7:48 AM
तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायाधीश, अधिवक्ता व पदाधिकारियों ने ली धूम्रपान न करने की शपथ
भभुआ(कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित जिला जज कक्ष में मंगलवार को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायाधीश, अधिवक्ता व पदाधिकारियों ने पान,बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू आदि का सेवन नहीं करने की शपथ ली. शपथ का आयोजन दोपहर 12.30 बजे अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी जिला जज रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया. श्री सिंह ने कहा कि नशा नाश की जड़ है.
मनुष्य नशा को नहीं, बल्कि नशा मनुष्य को खा जाती है. जो व्यक्ति नशे का शिकार होता है, उसका घर परिवार उजड़ जाता है. उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह, एसपी हरप्रीत कौर, न्यायिक दंडाधिकारी अफजल आलम, एसडीजेएम अविनाश कुमार, माहेश्वर दूबे, सत्य प्रकाश मौर्य, सब जज प्रथम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश मिश्रा, अधिवक्ता संघ के महासचिव ओमप्रकाश उर्फ मंटू, पूर्व संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, पूर्व महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, रामेश्वर पाठक, लोक अदालत के सदस्य
मंजू आर्या, अमर नाथ तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version