पशु तस्कर की तलाश में कैमूर पहुंची यूपी पुलिस
भभुआ (सदर) : पिकअप पर लदे पशुओं के साथ पकड़े गये चालक की निशानदेही पर कैमूर के एक पशु तस्कर को पकड़ने के लिए बुधवार को यूपी की अदलहार थाने की पुलिस कैमूर पहुंची. नगर थाना को इस कार्रवाई की सूचना देने पहुंचे अदलहार थाने के एएसआइ उमेश राय ने बताया कि 30 मार्च को […]
भभुआ (सदर) : पिकअप पर लदे पशुओं के साथ पकड़े गये चालक की निशानदेही पर कैमूर के एक पशु तस्कर को पकड़ने के लिए बुधवार को यूपी की अदलहार थाने की पुलिस कैमूर पहुंची. नगर थाना को इस कार्रवाई की सूचना देने पहुंचे अदलहार थाने के एएसआइ उमेश राय ने बताया कि 30 मार्च को अदलहार थाने की पुलिस ने पिकअप पर लदे पशुओं सहित उसके चालक को गिरफ्तार किया था.
चालक ने दिये बयान में बताया था कि सारे पशु कैमूर के रूइयां गांव निवासी अशोक राय ने बाजार में बेचने के लिए भेजे हैं. इसी आधार पर अदलहर की पुलिस टीम पशु तस्कर को पकड़ने के लिए नगर थाना पहुंची थी. नगर थाना से स्वीकृति प्राप्त करते ही अदलहार पुलिस टीम आरोपित को गिरफ्तार करने निकल गयी.