संकल्प, इच्छाशक्ति व उत्साह ने दिखाया रंग

भभुआ (नगर) : ‘हरा रंग है, हरी हमारी धरती की अंगड़ाई’ भभुआ को ग्रीन सिटी घोषित किये जाने के बाद यह गीत मंच पर आसीन हर व्यक्ति की जुबान पर थी. समाहरणालय से एकता चौक के लिये निकाले गये संकल्प मार्च में सभी ‘ ग्रीन भभुआ क्लीन भभुआ’ के नारे लगा रहे थे. संकल्प यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 4:45 AM

भभुआ (नगर) : ‘हरा रंग है, हरी हमारी धरती की अंगड़ाई’ भभुआ को ग्रीन सिटी घोषित किये जाने के बाद यह गीत मंच पर आसीन हर व्यक्ति की जुबान पर थी. समाहरणालय से एकता चौक के लिये निकाले गये संकल्प मार्च में सभी ‘ ग्रीन भभुआ क्लीन भभुआ’ के नारे लगा रहे थे.

संकल्प यात्रा में जिले के सभी अधिकारी, पुलिस के जवान, विधायक, जिला पर्षद अध्यक्ष, सभी दलों के जिलाध्यक्ष,जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, नगरवासी उत्साह के साथ हिस्सा लिये. सभी के जुबान पर भभुआ को ग्रीन और क्लीन रखने का नारा था सभी इस ऐतिहासिक क्षण गवाह बनना चाहते थे. ग्रीन सिटी घोषणा के लिए चयन किये जगह एकता चौक पर अभूतपूर्व भीड़ से चौक के चारों तरफ की सड़कें जाम हो गयीं.

लोग जुड़ते गये कारवां बढ़ता गया

संकल्प यात्रा जैसे ही समाहरणालय से एकता चौक के लिये निकली जो जहां मिलता इस संकल्प यात्रा में इतिहास का गवाह बनने के लिये शामिल हो जाता .जैसे -जैसे संकल्प यात्रा आगे बढ़ी भीड़ हजारों की संख्या में जुड़ गयी .ऐसा लगा मानो सभी जाति धर्म से ऊपर उठ कर भभुआ को नयी पहचान देने के लिये आतुर हैं.

सड़क पर निकले संकल्प मार्च व एकता चौक पर उद्घोषणा को देखने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही अपने छतों पर खड़ा हो महिलाओं ने भी इस अदभुत नजारे को अपनी आंखो में कैद किया.

Next Article

Exit mobile version