मतगणना केंद्र के पास भगदड़ खौलते तेल में गिरा युवक
युवक की हालत गंभीर, समोसे के लिए गरम हो रहे तेल में गिरा मुखिया प्रत्याशी की जीत पर हर्ष व्यक्त करने के दौरान पुलिस ने भांजीं लाठियां भभुआ(सदर) : पटेल कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस द्वारा कार्रवाई से मची भगदड़ के बीच एक युवक खौलते तेल में जा गिरा. इससे युवक का पूरा […]
युवक की हालत गंभीर, समोसे के लिए गरम हो रहे तेल में गिरा
मुखिया प्रत्याशी की जीत पर हर्ष व्यक्त करने के दौरान पुलिस ने भांजीं लाठियां
भभुआ(सदर) : पटेल कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस द्वारा कार्रवाई से मची भगदड़ के बीच एक युवक खौलते तेल में जा गिरा. इससे युवक का पूरा शरीर जल गया. घटना उस वक्त हुई, जब चैनपुर भाग संख्या आठ के मुखिया पद के परिणाम की घोषणा हुई.
इस क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई रिकाउंटिंग के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक कॉलेज परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर जुटे हुए थे. इसी दौरान जब चैनपुर भाग संख्या आठ की मुखिया प्रत्याशी नुसरत परवीन की जीत की घोषणा हुई रोड पर खड़े समर्थक हर्षित होते हुए नारे लगाने लगे. इस पर मुख्य गेट पर तैनात पुलिस के जवानों ने नारे लगा रही भीड़ को वहां से हटाने के लिए लाठी भांजनी शुरू कर दी.
इसी दौरान पुलिस की लाठी से बचने के लिए मची भगदड़ के बीच सड़क के पूरबी छोर पर खड़ा युवक चैनपुर मोगलपुरा निवासी ताहीर अंसारी भागने के दौरान एक होटल में समोसे के लिए कड़ाहे में तैयार हो रहे तेल में जा गिरा और उसका पूरा शरीर गरम तेल में समा गया. गरम तेल से युवक गंभीर रूप से जल गया, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.