शहर के चारों ओर बस पड़ाव बनाने की योजना अधर में
बिजली ऑफिस के पास अभी नहीं मिलेगी जाम से मुक्ति भगवानपुर रोड में टेलीफोन एक्सचेंज व चैनपुर रोड में सुअरा नदी के पास बस पड़ाव बनाने की थी योजना बस पड़ाव नहीं बनने के कारण सड़क पर लगते हैं वाहन भभुआ (कार्यालय) : भभुआ शहर की चारों तरफ निकलने वाली सड़कों पर शहर से बाहर […]
बिजली ऑफिस के पास अभी नहीं मिलेगी जाम से मुक्ति
भगवानपुर रोड में टेलीफोन एक्सचेंज व चैनपुर रोड में सुअरा नदी के पास बस पड़ाव बनाने की थी योजना
बस पड़ाव नहीं बनने के कारण सड़क पर लगते हैं वाहन
भभुआ (कार्यालय) : भभुआ शहर की चारों तरफ निकलने वाली सड़कों पर शहर से बाहर बस पड़ाव बनाने की योजना खटाई में पड़ी हुई है. प्रशासनिक शिथिलता के कारण योजना वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. भभुआ शहर के उत्तर में भभुआ-मोहनिया पथ, पूरब में भभुआ कुदरा पथ, दक्षिण में भभुआ-भगवानपुर पथ व पश्चिम भभुआ-चैनपुर पथ है. लेकिन, शहर के उत्तर अखलासपुर के पास भभुआ-मोहनिया पथ पर व पूरब में भभुआ-कुदरा पथ पर बस पड़ाव बना हुआ है.
दक्षिण में भभुआ-भगवानपुर पथ पर व पश्चिम में भभुआ-चैनपुर पथ पर कोई बस पड़ाव नहीं होने के कारण इन दोनों पथों पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहन भभुआ में भगवानपुर पथ पर रणविजय चौक के पास व चैनपुर पथ पर बिजली ऑफिस के पास सड़क पर ही लगते हैं. इसके कारण दोनों जगहों पर अक्सर जाम लगा रहता है.
दो साल पूर्व भभुआ-भगवानपुर पथ पर सीवों मेला के पास व भभुआ चैनपुर पथ पर सुअरा पुल के पश्चिम छात्रावास के बगल में बस पड़ाव बनाने की योजना बनायी गयी थी. इसके लिए भभुआ-चैनपुर पथ पर छात्रावास के बगल में बस स्टैंड के लिए सरकारी जमीन भी चिह्नति कर लिया गया था. तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार सिंह ने बस पड़ाव बनाने के लिए राशि की भी मांग की थी. लेकिन उनके जाने के बाद उक्त योजना ठंडे बस्ते में चला गया.
होती है परेशानी
उक्त दोनों पथों पर बस पड़ाव नहीं होने के कारण उस रास्ते पर चलने वाले सभी छोटे-बड़े सवारी वाहन भभुआ शहर में वन विभाग के पास व बिजली ऑफिस के सामने लगते हैं. इसके कारण अक्सर वहां जाम लगा रहता है. साथ ही सड़क पर वाहन लगने के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसा नहीं है कि स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर नहीं है. आये दिन पुलिस सहित प्रशासन के वरीय अधिकारी जब वहां गुजरते हैं तो वहां लगे जाम को छुड़ाने के लिए मशक्कत भी करते हैं. लेकिन इसका स्थायी निदान निकालने की दिशा में प्रशासन या नगर पर्षद ना कोई पहल कर रहा है और ना ही पूर्व में बनायी गयी योजना पर आगे काम कर रहा है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि चारों तरफ बस पड़ाव बनाने सहित शहर को व्यवस्थित करने की योजना है. मतगणना समाप्त होते ही शहर को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा.