हटाये जायेंगे अधौरा पीएचसी के प्रभारी

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम का आदेश नुआंव की चार आशा की भी जायेगी नौकरी भभुआ के पीएचसी प्रभारी के वेतन पर रोक भभुआ (कार्यालय) : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बुधवार को डीएम के तेवर तल्ख होने के वाजिब कारण भी थे. अधौरा में लगातार चेतावनी के बाद भी टीकाकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:53 AM
स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम का आदेश
नुआंव की चार आशा की भी जायेगी नौकरी
भभुआ के पीएचसी प्रभारी के वेतन पर रोक
भभुआ (कार्यालय) : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बुधवार को डीएम के तेवर तल्ख होने के वाजिब कारण भी थे. अधौरा में लगातार चेतावनी के बाद भी टीकाकरण की खराब स्थिति है, तो भभुआ पीएचसी में पोलियो के दौरान काफी फॉल्स पी पाये गये, तो दूसरी तरफ सदर अस्पताल में ओपीडी से लेकर प्रसव की संख्या में काफी गिरावट आयी है.
समीक्षा के दौरान डीएम ने जब स्वास्थ्य विभाग के खराब प्रदर्शन को देखा तो उन्होंने एक पर एक लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्यकर्मी व आशा तक पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. डीएम ने नुआंव की चार आशा को बरखास्त करने का निर्देश दिया.
उनके उपर टीकाकरण व पोलियो के दौरान काम नहीं करने का आरोप है. नुआंव प्रभारी ने कार्य में लापरवाही को लेकर उनकी बरखास्तगी की अनुशंसा भी की है. दूसरी तरफ अधौरा के पीएचसी प्रभारी को डीएम ने हटाने का आदेश दिया है. बार-बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद अधौरा में स्वास्थ्य सुविधा और टीकाकरण में कोई सुधार नहीं हो सका है. भभुआ पीएचसी में फॉल्स पी की संख्या ज्यादा रहने के साथ-साथ कई क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन को लेकर वहां के प्रभारी बीएचएम, बीसीएम व टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है व उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है.
इधर, भभुआ सदर अस्पताल में प्रसव की संख्या में गिरावट आने को लेकर वहां के उपाधीक्षक को फटकार लगाते हुए सिविल सर्जन को लगातार निगरानी का आदेश दिया. डीएम ने सदर अस्पताल की स्वयं जांच करने की बात कही. इधर, चांद पीएचसी में ओपीडी में गिरावट को लेकर चांद के पीएचसी प्रभारी को फटकार लगायी. बैठक में डीएम के अतिरिक्त सिविल सर्जन कृष्ण बल्लव सिंह, उपाधीक्षक प्रह्लाद सिंह व अशोक सिंह, डीपीएम विवेक कुमार सहित सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version