एसपी ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया स्पष्टीकरण

भभुआ (कोर्ट) : बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम)सूर्यकांत सिंह की अदालत में एसपी हरप्रीत कौर ने न्यायालय के आदेश के बावजूद केस डायरी नहीं भेजने के मामले में स्पष्टीकरण का जवाब दाखिल किया. अपने जवाब में एसपी ने कहा है कि भविष्य में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गलती नहीं होगी, न्यायालय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:53 AM
भभुआ (कोर्ट) : बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम)सूर्यकांत सिंह की अदालत में एसपी हरप्रीत कौर ने न्यायालय के आदेश के बावजूद केस डायरी नहीं भेजने के मामले में स्पष्टीकरण का जवाब दाखिल किया. अपने जवाब में एसपी ने कहा है कि भविष्य में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गलती नहीं होगी, न्यायालय से जारी आदेशों का ससमय पालन सुनिश्चित कराया जायेगा.
गौरतलब है कि तीन जून को सीजीएम सूर्यकांत सिंह की अदालत में मोहनिया थाना के चोरी के दो अलग-अलग मामलों में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करनेवाले आरोपित अजय कुमार माली को न्यायालय द्वारा बार-बार केस डायरी मांगे जाने के बावजूद केस डायरी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जमानत दे दिया था और न्यायालय द्वारा डायरी की मांग किये जाने के बाद भी डायरी नहीं भेजने को अदालत की अवमानना का मामला मानते हुए एसपी से स्पष्टीकरण का जवाब मांगते हुए न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया था.
एसपी ने गलती दोबारा नहीं होने की बात स्पष्टीकरण में दी. इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्पष्टीकरण को स्वीकृत कर लिया.

Next Article

Exit mobile version