महिला गिर कर हुई घायल
भभुआ (सदर) : सिविल कोर्ट में बुधवार को अपने पति व सास-ससुर पर इंदिरा आवास की राशि को हड़प लेने और घर से निकाल देने को लेकर केस करने आयी एक महिला गिर कर घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछिया गांव की रहनेवाली चांदमुनी देवी […]
भभुआ (सदर) : सिविल कोर्ट में बुधवार को अपने पति व सास-ससुर पर इंदिरा आवास की राशि को हड़प लेने और घर से निकाल देने को लेकर केस करने आयी एक महिला गिर कर घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछिया गांव की रहनेवाली चांदमुनी देवी के इंदिरा आवास की राशि को उसके पति अवधेश कुमार ने ले लिया था. महिला मकान बना रही थी.
इसके लिए जब उसने अपने पति से पैसे की मांग की, तो उसे मारपीट कर पति व सास पथराजी देवी, ससुर संपत राम ने जख्मी कर घर से निकाल दिया. इसी मामले में महिला बुधवार को पति सास-ससुर पर केस दर्ज कराने सिविल कोर्ट आयी हुई थी.