निर्वाची पदाधिकारी पर गड़बड़ी का लगा आरोप

भभुआ(ग्रामीण) : पंचायत चुनाव की मतगणना में भभुआ निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनेंद्र सिंह पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाते हुए मुखिया पद के प्रत्याशी लाल बहादुर बिंद ने चुनाव आयोग को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. लाल बहादुर बिंद द्वारा दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि सुखारीपुर बूथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:17 AM
भभुआ(ग्रामीण) : पंचायत चुनाव की मतगणना में भभुआ निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनेंद्र सिंह पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाते हुए मुखिया पद के प्रत्याशी लाल बहादुर बिंद ने चुनाव आयोग को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है.
लाल बहादुर बिंद द्वारा दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि सुखारीपुर बूथ पर उन्हें 49 मत प्राप्त हुए थे, लेकिन वे मत लालबहादुर खरवार के खाने में चढ़ा दिया गया.
अगर उन्हें 49 मत मिल जाते तो मेरा 508 मत पूरे हो जाते, जबकि वहां जीत दर्ज की मुखिया धर्मशीला देवी को 497 मत प्राप्त हुए हैं.
मुखिया प्रत्याशी धर्मशीला देवी के पक्ष में आ कर बीडीओ ने उन्हें हरा दिया है.

Next Article

Exit mobile version