करतूत. कपड़ा व्यवसाय शुरू कराने के नाम पर गोलगप्पेवाले को लगाया चूना
Advertisement
दोस्त बना ठग लिये एक लाख रुपये
करतूत. कपड़ा व्यवसाय शुरू कराने के नाम पर गोलगप्पेवाले को लगाया चूना चैनपुर प्रखंड के डोभरी गांव का रहनेवाला है पीड़ित रामाशंकर बिंद भभुआ (नगर) : कपड़ा व्यवसाय शुरू कराने का झांसा देकर एक गोलगप्पावाले से ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिये. घटना शहर के वार्ड नंबर छह की है. यहां किराये के मकान […]
चैनपुर प्रखंड के डोभरी गांव का रहनेवाला है पीड़ित रामाशंकर बिंद
भभुआ (नगर) : कपड़ा व्यवसाय शुरू कराने का झांसा देकर एक गोलगप्पावाले से ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिये. घटना शहर के वार्ड नंबर छह की है. यहां किराये के मकान में रहनेवाले चैनपुर प्रखंड के डोभरी गांव के रामाशंकर बिंद को कपड़ा व्यवसाय शुरू कराने के नाम पर ठगों ने एक लाख रुपये का चूना लगा दिया.
इस संबंध में गोलगप्पा विक्रेता रामाशंकर बिंद ने बताया कि शनिवार की दोपहर सोनू नाम का एक व्यक्ति जो उसका पुराना परिचित था, वह उसके घर अपने एक दोस्त के साथ आया. व्यवसाय शुरू करने के संबंध में सोनू से उसकी पहले भी कई बार बात हो चुकी थी. उसने पहले एक कपड़ा व्यवसायी से बात करवा कर एक लाख रुपये बिजनेस शुरू करने के नाम पर मांगे थे.
रामाशंकर ने बताया कि उसने अपने घर पर ही एक लाख रुपये उन्हें दिया. उसके बाद उनलोगों ने उस पैसे को एक गमछे में बांध लिया और उससे पानी लाने को कहा. रामाशंकर ने बताया कि जब वह पानी लेकर वापस आया, तब दोनों वहां से पैसा लेकर जा चुके थे.
जाति प्रमाणपत्र बनाने के दौरान हुई थी दोस्ती
रामाशंकर बिंद ने बताया कि सोनू नाम के व्यक्ति से उसकी पहचान चैनपुर प्रखंड कार्यालय में जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने के दौरान हुई थी. सोनू के सहयोग से ही उसका प्रमाणपत्र जल्द ही बन गया था. इसके बाद दोनों में दोस्ती भी हो गयी. दोनों अक्सर मिलने लगे. रामाशंकर ने बताया कि सोनू हर रोज उसके ठेले पर आ कर गोलगप्पा भी खाता था. शहर के जयप्रकाश चौक पर ही अक्सर मुलाकात होती थी और उसके मोबाइल नंबर (9771950599) पर बात होती थी. मेलजोल के क्रम में ही उसने कपड़े का व्यवसाय शुरू करने की बात कही. रामाशंकर ने बताया कि वह उसे सिर्फ नाम और चेहरे से ही पहचानता है. वह कहां का रहनेवाला है, उसने यह कभी नहीं बताया.
अभी दर्ज नहीं हुई एफआइआर
इस मामले में पीड़ित ने अभी एफाआइआर दर्ज नहीं करायी. फिलहाल वह उक्त व्यक्ति को ढूंढ़ने में लगा है. हालांकि पीड़ित रामाशंकर ने बताया कि वह जल्द ही इस मामले की एफआइआर दर्ज करायेगा.
लुटा बैठा मेहनत की कमाई
पीड़ित गोलगप्पा विक्रेता ने बताया कि वह दो साल से भभुआ में रह कर गोलगप्पे बेचने का काम करता आ रहा है. नगर के जयप्रकाश चौक पर वह अपनी दुकान लगाता है. पिछले चार महीनों से वह वार्ड नंबर छह में किराये के मकान में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था. मेहनत से जोड़े गये एक-एक रुपये को उसने भभुआ के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा किया था. व्यवसाय शुरू करने के नाम पर उसने बीते आठ जून व 10 जून को 49-49 हजार रुपये की निकासी बैंक से की थी. घटना को अंजाम देने से दो दिन पहले भी सोनू उसके घर आया था. उसके बाद रविवार की दोपहर वह एक व्यक्ति के साथ उसके घर पहुंचा और अपनी बातों में फंसा कर एक लाख रुपये लेकर गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है और मोबाइल फोन भी बंद है. रामाशंकर बिंद की पत्नी का कहना है कि जी-तोड़ मेहनत करके की गयी कमाई को ठग पांच मिनट में ले उड़े. अब कैसे घर का खर्च चलेगा. बेटी की शादी और भभुआ में जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा लेने के लिए पाई-पाई जोड़ रहे थे, लेकिन अब सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement