एक साल की जगह डेढ़ साल में भी नहीं हुआ निर्माण

करीब सवा करोड़ की लागत से अग्निशमन के तीन मंजिले भवन के निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया है. डेढ़ वर्ष में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी ने राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक पटना को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. मोहनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:27 AM
करीब सवा करोड़ की लागत से अग्निशमन के तीन मंजिले भवन के निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया है. डेढ़ वर्ष में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी ने राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक पटना को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है.
मोहनिया (सदर) : मोहनिया-रामगढ़ पथ के बगल डड़वा में लगभग सवा करोड़ की लागत से बने अग्निशमन के तीन मंजिले भवन के निर्माण में ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने की शिकायत अग्निशमन के पदाधिकारी ने विभाग से की है. ठेकेदार की आनाकानी से एक वर्ष में तैयार होनेवाला भवन लगभग डेढ़ वर्ष में भी पूरी तरह तैयार नहीं हो सका है.
ठेकेदार ने क्या की मनमानी
अग्निशमन पदाधिकारी राम विलास राम ने राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक पटना को लिखे एक पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि दमकल गाड़ी को जिस गैरेज में खड़ा करना है. उसके शटर की ऊंचाई 17 फिट होना चाहिए. लेकिन, उसे 14 फिट ही रखा गया. शटर की चौड़ाई 12 फिट होना था, जिससे दमकल गाड़ी को अंदर लगाने व बाहर निकालने में दिक्कत न हो. लेकिन, ठेकेदार ने पहले शटर की चौड़ाई साढ़े 10 फिट व दूसरे की चौड़ाई साढ़े नौ फिट ही रखा है.
इतने बड़े शटर को बंद करने व खोलने के लिए हैंडिल सिस्टम करना था. लेकिन, साधारण शटर लगाया गया, जिसे न तो बंद किया जा सकता है और न ही खोला जा सकता है. भवन की चहारदीवारी की लंबाई छह सौ फिट कराना है, जिससे भवन की 36 डिसमिल जमीन को अपने अंडर में लिया जा सके. लेकिन, ठेकेदार चहारदीवारी बनवा रहा है. इसकी वजह से बारिश से पहले यह भवन अग्निशमन को हैंडओवर नहीं हो सकेगा. यदि भवन की चहारदीवारी नहीं हुई तो भवन की मिट्टी पानी की तेज धार से बह जायेगी. क्योंकि भवन के समीप पानी का बहाव काफी तेज होता है.
क्या कहते हैं चेयरमैन
चेयरमैन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठेकेदार को जानता तक नहीं . मैं क्यों चहारदीवारी करने से उसे मना करूंगा. अग्निशमन के अधिकारी हमसे बात कर सकते है.
अज्ञेय बिक्रम, चेयरमैन
क्या कहते हैं अग्निशमन पदाधिकारी
मैंने ठेकेदार की आनाकानी को लेकर पांच जून को पत्र भेज दिया है. ठेकेदार ने कहा कि चेयरमैन चहारदीवारी नहीं बनाने के लिए हम पर दबाव दे रहे है. इस वजह से चहारदीवारी नहीं बनवा रहे हैं और कभी कह रहा है कि पैसा नहीं है.
राम विलास राम, अग्निशमन पदाधिकारी
पहले भवन निर्माण के लिए 99 लाख का हुआ था टेंडर
पहले टेंडर में भवन का निर्माण धरातल से आठ फिट की ऊंचाई पर करना था. चुकी जहां भवन तैयार होना था वहां काफी गड्डा था. भवन निर्माण विभाग बिना स्थल का निरीक्षण किये ही नक्शा बना टेंडर पास कर दिया. लेकिन, स्थल की गहराई सड़क से अधिक होने के कारण नक्शा को संशोधित करना पड़ा और ऊंचाई छह फिट और बढ़ा कर कुल धरातल से भवन की ऊचाई 14 फिट की गयी. इस प्रकार दोबारा टेंडर करीब सवा करोड़ का पास हुआ. इस तीन मंजिले भवन में नीचे में कार्यालय व दमकल गाड़ी रहेगी. दूसरी मंजिल पर जवान व तीसरी मंजिल पर अग्निशमन के पदाधिकारी रहेंगे.
चेयरमैन के दबाव में ठेकेदार नहीं करा रहे चहारदीवारी का निर्माण
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि जब ठेकेदार से चहारदीवारी बनवाने की बात कही गयी तो वे कहते हैं कि नगर पंचायत के चेयरमैन अज्ञेय विक्रम की जमीन भवन के पीछे में है. इस वजह से चहारदीवारी कराने से चेयरमैन ने मना किया है, जबकि चहारदीवारी के बाद भी बिहार सरकार की 35 कड़ी जमीन पीछे बच रही है.
लगभग पांच माह पूर्व भवन निर्माण विभाग के डीजी जांच में आये थे. लेकिन, उस समय ठेकेदार ने इस बात को नहीं कहा था, जबकि उस समय भवन प्रमंडल भभुआ के एसडीओ भी उपस्थित थे. उनके सामने भी शटर में हैंडिल लगाने व चहारदीवारी जल्द कराने को कहा गया था. अब ठेकेदार चेयरमैन के दबाव का मौखिक हवाला दे रहे हैं.
दमकल को रखना है गैरेज में
13 अक्तूबर 2014 को प्रेम प्रसंग की घटना में जल उठा था मधुबनी. उस समय उग्र प्रदर्शनकारियों ने सुबह के 9:42 पर सबसे पहले फायर ब्रिगेड कार्यालय को ही अपना निशाना बनाते हुए खड़ी दमकल गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से विभाग डर गया और दमकल वाहनों को शटर युक्त गैरेज में रखने का निर्णय लिया. ताकि ऐसी स्थिति में दमकल गाड़ियों को बचाया जा सके. लेकिन, यहां तो ठेकेदार की मनमानी के आगे विभाग के सभी नियम कानून व सोच ताख पर है.

Next Article

Exit mobile version