मंदिर प्रांगण में लगी आग

देवी मंदिर के पुजारी ने बताया आपसी विवाद भभुआ(ग्रामीण) : सोमवार को दोपहर बाद भभुआ सिविल कोर्ट के पीछे देवी मंदिर के प्रांगण में आग लग गयी. आग मंदिर प्रांगण में लगे बांस की कोठी में लगने व पेड़ के पत्ते आसपास होने से आग भयंकर हो गयी. आग को देखते ही सिविल कोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 8:28 AM
देवी मंदिर के पुजारी ने बताया आपसी विवाद
भभुआ(ग्रामीण) : सोमवार को दोपहर बाद भभुआ सिविल कोर्ट के पीछे देवी मंदिर के प्रांगण में आग लग गयी. आग मंदिर प्रांगण में लगे बांस की कोठी में लगने व पेड़ के पत्ते आसपास होने से आग भयंकर हो गयी. आग को देखते ही सिविल कोर्ट के रजिस्टार अविनाश कुमार ने इसकी सूचना अग्निशमन को दी. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने मे थोड़ी देर हो जाती तो आग पर काबू पाना मुश्किल होता क्योकी वहां पेड़ की टुटी हुई सुखी लकड़ीयां यत्र- तत्र पड़ी हुई थी.
चल रहा रास्ते का विवाद
देवी मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि आपसी विवाद की वजह से कुछ दिन पूर्व भी आग लगायी गयी थी और आग फिर लगायी है. साथ ही पुजारी द्वारा बताया गया की पहले से यहां रास्ते का विवाद चला आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version