14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

815 नल जल की योजनाओं की जांच में 115 पायी गयी बंद

सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन स्तर से जिले में नल जल योजना की 815 योजनाओं की जांच में 115 बंद पायी गयी. उन्हें अविलंब चालू कराने का निर्देश प्रशासनिक स्तर से लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग कैमूर को दिया गया है.

भभुआ. सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन स्तर से जिले में नल जल योजना की 815 योजनाओं की जांच में 115 बंद पायी गयी. उन्हें अविलंब चालू कराने का निर्देश प्रशासनिक स्तर से लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग कैमूर को दिया गया है. गौरतलब है कि हाल में ही सरकार स्तर से जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया था कि सरकार द्वारा विभिन्न वार्डों संचालित नल जल योजना की जांच थर्ड पार्टी से करायी जाये. ताकि यह पता चला सके कि नल जल योजना की अद्यतन स्थिति क्या है. इस आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा इसी सप्ताह नल जल योजनाओं की जांच की गयी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग कैमूर के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि प्रथम चरण में 815 नल जल योजनाओं की जांच करायी गयी है, जिसमें से 115 बंद पायी गयी हैं. एउन्हें अविलंब चालू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 40 योजनाओं को चालू भी करा दिया गया है. शेष आंशिक रूप से बंद योजनाओं का मरम्मत कार्य तेजी से हो रहा है. उन्होंने बताया जिले में कहीं बोरिंग फेल है, कहीं सिंटेक्स (टंकी) तेज आंधी में उड़ कर नीचे गिरी व फट गयीं, कहीं मोटर जला हुआ है, कहीं स्टार्टर खराब है, कहीं सप्लाई पाइपें फटी पड़ी हैं, कहीं विद्युत आपूर्ति नहीं होने आदि खामियों के कारण नल जल योजनाओं को बंद पाया गया था. मिलाजुला कर सरकार की इस योजना का धरातलीय सच यह भी सामने आया कि कई वार्डों में लोगों काे इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा, तो कहीं आधी अधूरी आबादी को ही पानी उपलब्ध हो पा रहा है. बंद योजनाओं की प्रखंडवार सूची प्रखंड योजनाएं भभुआ 10 चैनपुर 17 चांद 18 भगवानपुर 4 रामपुर 5 मोहनिया 34 दुर्गावती 5 कुदरा 24 रामगढ़ 26 नुआंव 10 अधौरा 2 इन्सेट कई वार्डों में ठप, तो कहीं आधी आबादी को ही मिल रहा पानी भभुआ. सरकार की हर घर नल का जल योजना का संचालन शुरू हुए लंबा समय गुजर चुका है. लेकिन, अभी भी नल जल योजना का लाभ जिले के कई वार्डों में लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कहीं पूरी तरह नल जल योजना ठप पड़ी है, तो कहीं वार्ड की अधूरी आबादी को ही पानी मिल पा रहा है. गौरतलब है कि इसी सप्ताह जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा भी मोहनिया प्रखंड की भोखरी पंचायत के चौरसिया गांव में स्वयं नल जल योजना का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में लोगों ने डीएम से यह शिकायत दर्ज करायी कि नल जल योजना का लाभ सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. योजना का पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंचता है. इसी तरह जिलाधिकारी द्वारा पनसेरंवा गांव में नल जल योजना के निरीक्षण में योजना को बंद पाया गया था. इसी सप्ताह भभुआ प्रखंड की रूईयां पंचायत के दरौली और कर्मी गांव के जगदीश बिंद आदि ग्रामीणों ने बताया था कि नल जल योजना का पानी उन्हें नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि इसे लेकर विभाग में कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जबकि, पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें