Advertisement
पुलिस पर पथराव मामले में 43 पर केस
रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में सोमवार को शव दफनाने को लेकर पुलिस पर पथराव में कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को हुए पथराव में दोनों पक्षों से 18 नामजद, 25 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के […]
रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में सोमवार को शव दफनाने को लेकर पुलिस पर पथराव में कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को हुए पथराव में दोनों पक्षों से 18 नामजद, 25 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के साथ मारपीट में गोविंद कुमार नाम के युवक को जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि सोमवार को गांव के ही रफीक अंसारी(65) की मौत के बाद जब उनके परिजन शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान के पास गये, तो एक पक्ष के लोगों ने शव को दफनाने से मना किया. इसको ले कर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसका सूचना सबार थानाध्यक्ष अजीत कुमार व बीडीओ मनोज कुमार को दी गयी .सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ व बीडीओ पहुंचे. दोनों पक्ष के लोगो को लाख समझाने के बाद भी बात नहीं बनी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव करना प्रारंभ कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement