22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकाने के नाम पर ले उड़े डेढ़ लाख के गहने

ठगी. ठगों ने खुद को बताया विम बार कंपनी का कर्मचारी भभुआ (सदर) : बरतन धोने के काम में आनेवाले विम बार बनानेवाली कंपनी का कर्मचारी बता दो बाइक सवार शातिर ठगों ने शहर के वार्ड 21 स्थित घर में अकेली रही वृद्ध महिला को बरतन की तरह गहने चमकाने के नाम पर लगभग डेढ़ […]

ठगी. ठगों ने खुद को बताया विम बार कंपनी का कर्मचारी
भभुआ (सदर) : बरतन धोने के काम में आनेवाले विम बार बनानेवाली कंपनी का कर्मचारी बता दो बाइक सवार शातिर ठगों ने शहर के वार्ड 21 स्थित घर में अकेली रही वृद्ध महिला को बरतन की तरह गहने चमकाने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहनों की ठगी कर फरार हो गये. घटना के संबंध में नगर थाने में दिये आवेदन में ठगी की शिकार हुई वृद्ध महिला के पुत्र वार्ड नंबर 21 के मनीष तिवारी ने बताया कि वह किसी कार्यवश घर से बाहर गया हुआ था.
घर में केवल उनकी मां सीता देवी अकेली थी. इस दौरान दो युवक अपाचे बाइक से आये और घर का दरवाजा खुलवाते हुए महिला को अपना परिचय विम बार का कर्मचारी बताते हुए गहने चमकाने की बात बतायी. घर में अकेली महिला ठगों की बातों में सहज ही आ गयी और बिना सोचे समझे घर में रखे सोने के मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, बाली सहित सोने के अन्य सामान काे ठगों को चमकाने के लिए दे दिया. इस दौरान ठगों ने महिला को गरम पानी लाने को कहा, महिला जैसे ही अंदर कमरे में गयी इधर, दोनों ठग सारे गहने समेट कर बाइक से फरार हो गये. वृद्ध महिला गरम पानी लेकर आयी तो गहने सहित दोनों ठग को नदारत देख किसी अनिष्ठ की आशंका से चिल्लाने लगी. चिल्लाहट पर मुहल्ले के लोग जुटे और दोनों ठगों की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन, शातिर ठग लोगों के पहुंच से काफी दूर जा चुके थे.
शहर में पहले भी ठग दे चुके हैं इस तरह की घटनाओं को अंजाम : शहर में अकेली रही महिला से डेढ़ लाख की ठगी करने से पूर्व भी शहर में शातिर ठगों द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को काफी शातिराना अंदाज में अंजाम दिया जा चुका है शहर के वार्ड नंबर छह की प्रेमा देवी को पिछले जनवरी में ही ठगों ने इसी प्रकार से गहने साफ करने का गच्चा देते हुए सोने के गहनों को उड़ा दिया था. इसी प्रकार प्रोफेसर कॉलोनी में गोदरेज का चाबी बनवाने के दौरान ठगों ने गोदरेज में रखे लाखों के जेवरात का हेर-फेर कर लिया था.
अजीबो गरीब तो छावनी मुहल्ला के रहनेवाले अलाउद्दीन खान की पत्नी के साथ हुआ, जब वह बाजार करने निकली उसी दौरान एक महिला ठग ने उसे भ्रम जाल में फांस कर राह चलते लगभग 50 हजार की सोने की चेन व हाथों में पहली अंगूठी उतरवा लिये और महिला उसकी बातों में आ कर शरीर पर पहले सभी सोने के गहने सौंप दिये आश्चर्यजनक यह है कि शातिर ठगों ने महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते हैं और शहर में ठगों का शिकार हुई अधिकतर भोली-भाली महिलाएं ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें