तीन साल पहले पिता की ली थी जान अब एक युवक पर चाकू से किया वार

एक विक्षिप्त की करतूत, गुस्साये ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक को पीट पीट कर किया अधमरा भभुआ (सदर) : थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में रविवार की देर शाम एक विक्षिप्त युवक ने चाकू मार कर एक युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक की जबरदस्त पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:05 AM
एक विक्षिप्त की करतूत, गुस्साये ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक को पीट पीट कर किया अधमरा
भभुआ (सदर) : थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में रविवार की देर शाम एक विक्षिप्त युवक ने चाकू मार कर एक युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक की जबरदस्त पिटाई करते हुए उसे अधमरा कर दिया गया. चाकू के वार से घायल युवक व विक्षिप्त को घटना के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. युवक को चाकू मारनेवाला विक्षिप्त सिकठी गांव का रंजीत पासवान बताया जाता है, जबकि विक्षिप्त के चाकू से घायल युवक 20 वर्षीय भागवत पासवान है.
करीब तीन वर्ष पहले इसी विक्षिप्त युवक ने अपने पिता शिवमूरत पासवान को चाकू मार दी थी. इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गयी थी.
क्या है पूरा मामला
घटना देर शाम आठ बजे की है. सिकठी गांव का विक्षिप्त युवक भागवत पासवान के छोटे भाई भगवान पासवान को अकारण मार रहा था. भाई को पिटता देख भागवत पासवान उसे विक्षिप्त युवक की पिटाई से बचाने पहुंचा. इस दौरान विक्षिप्त ने हाथ में लिए चाकू से भागवत पासवान के पीठ पर वार कर दिया.
चाकू मारे जाने से युवक घायल हो कर वहीं गिर पड़ा. युवक के गिरते ही उसके परिजन व तमाशबीन ग्रामीण आक्रोशित होते हुए विक्षिप्त पर टूट पड़े और उसकी बुरी तरह से पिटाई करते हुए अधमरा कर दिया. घटना के बाद तत्काल चाकू से घायल युवक व विक्षिप्त को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा भरती कर किया जा रहा है. इस मामले में चाकू से घायल युवक भागवत पासवान ने स्थानीय थाने में विक्षिप्त के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version