मनरेगा भवन के निर्माण को नहीं मिल पा रही गति

भभुआ (नगर) : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा को अधिक पारदर्शी व मजदूरों को पंचायत स्तर पर मनरेगा संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र (मनरेगा भवन) बनाये जाने की रफ्तार प्रशासनिक शिथिलता की वजह से गति नहीं पकड़ पा रही है. गौरतलब है कि मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्डधारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:56 AM
भभुआ (नगर) : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा को अधिक पारदर्शी व मजदूरों को पंचायत स्तर पर मनरेगा संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र (मनरेगा भवन) बनाये जाने की रफ्तार प्रशासनिक शिथिलता की वजह से गति नहीं पकड़ पा रही है.
गौरतलब है कि मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्डधारी मनरेगा मजदूरों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिले की 149 पंचायतों में मनरेगा भवन बनाया जाना है.
इसके लिए सरकार से हरी झंडी भी मिल चुकी है. लेकिन, ग्रांउड लेबल के पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य में रुचि नहीं लेने से अब भी 105 पंचायतों में इसका निर्माण कार्य तक शुरू नहीं कराया जा सका है. फिलहालजिले की 44 पंचायतों में मनरेगा भवन का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है.
डीआरडीए निदेशक ने जतायी थी नाराजगी
मनरेगा भवन के निर्माण कार्य में लक्ष्य के अनुरूप और निर्माणाधीन भवनों के कार्य में संतोषजनक प्रगति न होने पर मनरेगा की साप्ताहिक बैठक में सभी प्रखंडों के पीओ के साथ समीक्षा के दौरान मनरेगा भवन के निर्माण की प्रगति न होने पर डीआरडीए निदेशक ने कड़ी आपत्ति जतायी थी. इसके अलावे विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन मनरेगा भवन के कार्य में तेजी लाने और जिन पंचायतों में मनरेगा भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.वहां जल्द से जल्द काम शुरू कराने का निर्देश दिया. अब देखनेवाली बात यह होगी कि पंचायतों में बननेवाले मनरेगा भवनों का निर्माण जिले में कब तक पूरा होता है.

Next Article

Exit mobile version