18 से 20 जुलाई तक खेलकूद में हमारे बच्चे दिखायेंगे दम

भभुआ (सदर) : जिलास्तर पर होनेवाली विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक के दौरान उपस्थित खेल पदाधिकारियों व शारीरिक शिक्षकों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे भविष्य हैं, उन्हें संवारना है, तो खेल के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:54 AM
भभुआ (सदर) : जिलास्तर पर होनेवाली विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक के दौरान उपस्थित खेल पदाधिकारियों व शारीरिक शिक्षकों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे भविष्य हैं, उन्हें संवारना है, तो खेल के क्षेत्र में भी ध्यान देना होगा. डीएम ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाते हुए जिले में खेलकूद का सिस्टम विकसित करना है और इस सिस्टम से सभी विद्यालयों को जोड़ना जरुरी है.
गौरतलब है कि कला संस्कृति युवा विभाग के निर्देश पर जिले में आगामी 18 से 20 जुलाई तक विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है. खेल कैलेंडर और उसके आयोजन के लिए डीएम के साथ बैठक के दौरान, खेल शिक्षक रामप्रसाद सिंह, बिरजू सिंह पटेल, रामवचन पांडेय, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सहित अनेक खेल पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार, फुटबॉल प्रतियोगिता के चयन के आधार पर ही राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम बनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version