Loading election data...

16 लाख के 82 किलो गांजा बरामद, महिला व पुरुष तस्कर धराये

शहर के पटेल चौक स्थित वार्ड तीन स्थित एक घर व कार से पुलिस ने लगभग 16 लाख रुपये कीमत के 82 किलो गांजा पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:08 PM
an image

भभुआ सदर. शहर के पटेल चौक स्थित वार्ड तीन स्थित एक घर व कार से पुलिस ने लगभग 16 लाख रुपये कीमत के 82 किलो गांजा पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि, गांजा की तस्करी में संलिप्त मुख्य सरगना फरार बताया जाता है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. धराये गांजा तस्करों में शहर के वार्ड तीन निवासी स्व नाथ साह का बेटा कृष्णा गुप्ता और चांद थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी पूर्णमासी साह की पत्नी यशोदा देवी बतायी जाती है. जबकि, फरार हुआ मुख्य तस्कर धराये कृष्णा गुप्ता का बेटा सतीश कुमार है. 82 किलो गांजे के साथ धराया कृष्णा गुप्ता के घर से इसके पूर्व भी एक अक्तूबर 2016 को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 1.47 क्विंटल गांजा बरामद किया था. भारी मात्रा में पकड़े गये गांजे की खेप के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी पर शनिवार को भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि शनिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के वार्ड तीन निवासी सतीश कुमार पिता कृष्णा गुप्ता के घर में काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है. उसको सतीश अपनी ब्रेजा कार से कही ले जाकर बेचने के फिराक में है. सूचना पर तत्काल ही उनके नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी अवधेश कुमार, थाने के एएसआइ शांतनु कुमार और रामाशीष राम को शामिल किया गया. टीम ने नियुक्त दंडाधिकारी नगर पर्षद के सहायक टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर अंकित कुमार की उपस्थिति में तस्कर सतीश कुमार के वार्ड तीन स्थित घर पर छापा मारा, तो घर से पुलिस ने 17 पैकेट और ब्रेजा कार से पांच पैकेट कुल 82 किलो गांजा सहित तराजू बटखरा, दो मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद गांजे का बाजार मूल्य 16 लाख रुपये से अधिक है. धराये तस्कर के घर से पहले भी बरामद हो चुका है डेढ़ क्विंटल गांजा गौरतलब है कि शनिवार को भारी मात्रा में गांजा के साथ धराये कृष्णा गुप्ता के पटेल चौक, वार्ड तीन स्थित मकान से भभुआ थाने की पुलिस ने एक अक्तूबर 2016 को भी 20 बोरों में रखा एक क्विंटल 47 किलो गांजा बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी कृष्णा गुप्ता को भी पकड़ा था. एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि पकड़े जाने के बाद से आरोपित ने गांजे की तस्करी बंद कर दी थी. पुनः इधर वह अपने बेटे के साथ गांजे के धंधे में सक्रिय हो गया था. एसडीपीओ ने बताया कि तस्करी में धराया व्यक्ति कृष्णा गुप्ता और उसका बेटा गांजे की सप्लाई दुर्गावती और भभुआ थानाक्षेत्र में करता था. = मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी में संलिप्त और मुख्य तस्कर सतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि धराये तस्करों को गांजे की सप्लाई कहा से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version